मैं अटल हूं: बायोपिक का फर्स्ट लुक जारी, पंकज त्रिपाठी हूबहू लग रहे अटल बिहारी
भाजपा के ओजस्वी नेता और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के 98वीं जयंती पर देश-विदेश में उनको खूब याद किया जा रहा है. इसी मौके पर उनकी जीवनी पर बनने जा रही फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का पहला लुक जारी कर दिया गया है. बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं. पंकज को अटल बिहारी के रूप में देखकर हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है.
दरअसल, पंकज त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के पोस्टर्स और फर्स्ट लुक वीडियो जारी किए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो पर भी अटल बिहारी वाजपेयी के लुक वाली फोटो लगा रखी है.
उन्होंने पहले ट्वीट में अटल बिहारी की एक कविता को पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा
‘बहुत-सा रोमांच, हल्का-सा डर, मन में कई भाव, पर निष्ठा से प्रबल हूँ. अटल जी के किरदार को समर्पित, अब… ‘मैं अटल हूँ’. अटल जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करना किसी परीक्षा से कम नहीं. लेकिन इस परीक्षा में उनका आशीष हमारे साथ है, हमें अटल विश्वास है. #MainATALHoon जल्द ही.’
बहुत-सा रोमांच, हल्का-सा डर,
मन में कई भाव, पर निष्ठा से प्रबल हूँ।
अटल जी के किरदार को समर्पित, अब…
“मैं अटल हूँ”
अटल जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करना किसी परीक्षा से कम नहीं। लेकिन इस परीक्षा में उनका आशीष हमारे साथ है, हमें अटल विश्वास है।#MainATALHoon जल्द ही। pic.twitter.com/ixvxo9Wf0w— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) December 24, 2022
दूसरे ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जिसके बैकग्राउंड में प्यारा म्यूजिक चल रहा है. इस वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व को एक पीएम, एक कवि, एक राजनेता और एक सज्जन पुरुष के रूप में दिखाया गया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा
‘न कभी कहीं डगमगाया, न कभी कहीं सर झुकाया, मैं एक अनोखा बल हूँ, मैं अटल हूँ- पंडित धीरेन्द्र त्रिपाठी. अवसर मिला है इस विलक्षण व्यक्तित्व को पर्दे पर अभिव्यक्त करने का. भावुक हूँ. कृतज्ञ हूँ. #MainAtalHoon सिनेमाघरों में, दिसंबर 2023.’
@utkarshnaithani @salim_merchant @Sulaiman @sonunigam @SameerAnjaan #KamleshBhanushali @directorsamkhan @zeeshan01ahmad @iamshivvsharma @BSL_Films @legendstudios_ @HitzMusicoff
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) December 25, 2022
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की वेशभूषा में फोटोज पोस्ट की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा
‘#ShriAtalBihariVajpayee जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूँ. स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है. #MainAtalHoon सिनेमाघरों में, दिसंबर 2023.’
#ShriAtalBihariVajpayee जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूँ। स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है। #MainAtalHoon सिनेमाघरों में, दिसंबर २०२३। pic.twitter.com/2iwfDoZMD9
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) December 25, 2022
अटल बिहारी वाजपेयी का रूप लेने के लिए मेकअप के दौरान पंकज त्रिपाठी ने घंटों तक धैर्य बनाए रखा. फिल्म की निर्माता कंपनियों भानुशाली स्टूडियोज और लेजेंड स्टूडियोज ने पंकज की इस खास छवि को रचने के लिए दिग्गज कलाकारों की मदद ली है. मेकअप और प्रोस्थेटिक्स के जानकारों ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के दिन तक पंकज त्रिपाठी को परफेक्ट रूप में लाने के लिए महीनों तक अभ्यास किया है.
फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की बात करें तो इसके निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव हैं. विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली की टीम इस फिल्म को मिलकर बना रही है. फिल्म के सह निर्माताओं के रूप में जीशान अहमद और शिव शर्मा भी इससे जुड़े हुए हैं. फिल्म के लेखक उत्कर्ष नैथानी हैं और सलीम-सुलेमान फिल्म में म्यूजिक देंगे. फिल्म के गानों का लेखन समीर ने किया है. सिंगर सोनू निगम भी इस फिल्म के लिए गाना गाएंगे. ये फिल्म अगले साल अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती वर्ष का शुभारंभ करेगी.
Also Read: अटल बिहारी वाजपेयी: आज है भारत के पूर्व पीएम की 98वीं जयंती, जानें उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातें