बिहार की प्रियंका बनीं यूपी रोडवेज की पहली महिला ड्राइवर, ट्रक छोड़ थामी बस की स्टेयरिंग, जानें इनका संघर्ष

0

आज के ज़माने की महिलाएं किसी से भी पीछे नहीं हैं. वो पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलना जानती हैं. आज की महिलाएं एक पायलट हैं वो ट्रेन भी चलाती हैं. इसी क्रम में आज हम आपको बताएंगे ऐसी महिला की संघर्ष भरी कहानी जिन्होंने ट्रक चलाया था, मगर आज वो यूपी रोडवेज की पहली महिला बस ड्राइवर बन गई हैं.

दरअसल, यूपी रोडवेज की पहली महिला बस ड्राइवर का नाम प्रियंका शर्मा है. आजकल उनकी तैनाती यूपी के गाजियाबाद के कौशांबी डिपो में है. प्रियंका शर्मा को ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग रुट पर भेजा रहा है. गाजियाबाद के कौशांबी से चलकर प्रियंका कभी मेरठ तो कभी बरेली या फिर दूसरे जिलों में जाती हैं. रोडवेज बस ड्राइवर बनने के पीछे प्रियंका का संघर्ष काफी लंबा रहा है.

 

Priyanka Sharma UP Roadways

 

बिहार से हैं प्रियंका…

बिहार के बांका के हरदौड़ी गांव की रहने वाली प्रियंका शर्मा की शादी वर्ष 2002 में राजीव से हुई थी. दोनों किडनियां फेल होने की वजह से पति का निधन हो गया. इसके बाद परिवार ने भी प्रियंका का साथ छोड़ दिया. अब परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई. प्रियंका और राजीव के दो बेटे हैं और रहने के लिए घर नहीं था. लेकिन, सफलता की जिद पर अड़ी प्रियंका ने बताया कि वर्ष, 2016 में संजय गांधी ट्रांसपोर्ट में वो एक हेल्पर के रूप में शामिल हुई और इसके बाद में वहां ड्राइव करना सीखा और परिवार के लिए कमाने लगीं.

प्रियंका के माता-पिता और भाइयों को उनका ट्रक चलाना बिल्कुल भी पसंद नही था. ट्रक चलाने के लिए प्रियंका दूसरे राज्यों तक जाया करती थीं. उन्होंने बच्चों को हॉस्टल भेज दिया, ताकि वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें और घर पर अकेले न रहना पड़े. प्रियंका ने बताया कि वर्ष 2020 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीएसआरटीसी में महिला चालकों की भर्ती निकाली. मैंने इसके लिए फॉर्म भरा और वर्ष 2022 में मेरी भर्ती हुई. इसके बाद मैंने ट्रेनिंग ली और 1 सितंबर से जॉइन किया. इसको लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रियंका ने धन्यवाद दिया. उनका कहना है कि वो अपने दोनों बेटों का भविष्य संवारेंगी.

अप्रैल से रूटीन ड्यूटी…

गाजियाबाद के कौशांबी डिपो के एआरएम शिवबालक का कहना है कि प्रियंका सरकारी बस ड्राइवर बन गई हैं. जुलाई, 2022 में इनका सेलेक्शन हुआ था. उनके साथ कई अन्य महिलाओं को भी चयन यूपी रोडवेज में बस ड्राइवर के तौर पर हुआ था. लेकिन, प्रियंका ने ट्रक भी चला रखा है. इसलिए हैवी वाहन चलाने में उनका अनुभव ज्यादा है. फिलहाल, प्रियंका को अंडर ट्रेनिंग रखा गया है. आगामी अप्रैल तक उनकी परफॉरमेंस के आधार पर उन्हें रुट दिया जाएगा. वाकई में ऐसी महिलाएं यकीनन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं. खासतौर पर वो जो चंद मुश्किलों में हार मान जाते हैं. उनके लिए प्रियंका एक रोल मॉडल हैं.

Priyanka Sharma UP Roadways

आरएम ने दी शुभकामनाएं…

प्रियंका ने कहा कि कई अन्य महिलाएं भी रोड़वेज बस ड्राइवर की ट्रेनिंग ले रही हैं. उन्होंने कहा कि एआरएम कौशांबी डिपो ने कहा कि 1 अप्रैल, 2023 से उनकी रुटीन ड्यूटी लगाई जाएगी. महिला ड्राइवर प्रियंका को आरएम ने भी शुभकामनाएं दी हैं. मेरठ परिक्षेत्र के आरएम केके शर्मा ने प्रियंका शर्मा के संघर्ष को सैल्यूट किया और कहा कि महिला शक्ति दुर्गा मां की शक्ति है. महिलाएं स्ट्रांग हैं. महिलाएं हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे फहरा रही हैं. हवाई जहाज़ से लेकर ट्रेन और ट्रक से लेकर बस भी महिलाएं चला रही हैं.

 

Also Read: प्रशंसनीय: झाड़ियों में पड़ी रो रही थी दुधमुंही बच्ची, जीवन की ‘ज्योति’ बनी SHO की पत्नी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More