Jawan: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरूख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म जवान का इंतजार खत्म हुआ और आज ये फिल्म पूरे देश में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में शाहरूख के फैंस ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए पहले से ही बुकिंग करा रखी थी, इसके बाद भी सिनेमा घरों के बाहर भयंकर भीड़ देखने को मिल रही है। इतना ही जहां एक जवान को देखने की होड़ मची हुई है, वही जिनको टिकट मिल गया है वे शाहरूख की एंट्री पर थिरकते नजर आ रहे है। जिसके कई सारें वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वही कुछ ऐसे भी लोग है जो फिल्म को सेलिब्रेट करने के लिए थिएटर्स के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे हैं।
शाहरुख की एंट्री पर झूमे फैंस
वहीं थिएटर के अंदर के कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इन वायरल वीडियोज में फैंस अपने चहेते सुपरस्टार की एंट्री पर खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं शाहरुख खान के लिए फैंस की दीवानगी देखने लायक है। पूरा थिएटर शाहरुख की एंट्री पर झूमता हुआ नजर आ रहा है। थिएटरर्स में लोग अपनी सीटों से उठकर फिल्म के गानों पर डांस करते हुए नजर रहे हैं।
https://twitter.com/iamsrkian000/status/1699703519350313268?s=20
The power of ShahRukh Khan
Theatre turn out into the stadium in mona theatre, patna#JawanReview Mega Blockbuster. pic.twitter.com/bJt0ZAvJfA
— FAZAL IQBAL (@MdSamir14671037) September 7, 2023
फैंस ने शाहरूख खान की जमकर की तारीफ
एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ के शुरुआती रिव्यूज़ देखकर ये लग रहा है कि फ़िल्म कोई थियेटर में नहीं बल्कि किसी स्टेडियम में रिलीज़ हुई है। युवाओं से लेकर बुज़ुर्ग तक ‘ज़िन्दा बंदा’ गाने पर डांस करते नज़र आए। फ़ैन्स ने न सिर्फ़ SRK की बल्कि हर किरदार की तारीफ़ की. फ़िल्म के म्यूज़िक, कास्ट, प्लॉट, ट्विस्ट्स की भी तारीफ़ें करते लोग नहीं थक रहे हैं। क्रिटिक्स भी SRK की जवान की तारीफ़ कर रहे हैं।