बॉक्स ऑफिस पर ‘कमांडो 3’ और ‘छिछोरे’ में होगा जबरदस्त टकराव
कमाई के लिहाज से साल 2019 का शुरुआत बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा। उरी, गली बॉय, केसरी, टोटल धमाल, बदला, दे दे प्यार दे, मणिकर्णिका, लुका छुपी, भारत, कबीर, साहो जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाया और साथ ही लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बनाई।
वहीं अब सितंबर महीने के पहले हफ्ते में ही दो फिल्में आमने सामने टककराने वाली है। एक्शन हीरो विद्धुत जामवाल की फिल्म कामांडो 3 और सुशांत सिंह राजपूत श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे में बॉक्स ऑफिस पर 6 सितंबर को क्लैश देखने को मिलने वाला है जो कि वाकई में बड़ा ही इदिलचस्प होने वाला है।
एक्शन से भरपूर है फिल्म कमांडो की तीसरी सीरीज़:
अगर हम बात करें फिल्म कमांडो फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की तो इस फिल्म में एक्शन हीरो और स्टंटमैन कहे जाने वाले विद्धुत जामवाल के साथ एक्ट्रेस अदा शर्मा भी एक्शन करते दिखाई देने वाली है।
डायरेक्टर आदित्य भट्ट के डायरेक्शन में बन रही फिल्म कमांडो 3 की कहानी 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट और 26/11 हमले के इन्वेस्टिगेशन पर बेस्ड है।
इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह हमारी फौज और पुलिस घातक फिदायीन हमलों की बारीकी से जांच करती है, साथ ही इस फिल्म में आतंकी हमलों के गुनहगारों को पकड़ने के लिए चलाए गए कोवर्ट एक्शन को भी बारीकी से दिखाया जाएगा।
फिल्म छिछोरे में दिखेगा लव, कॉमेडी और ड्रामा:
अब अगर हम बात करे सुशांत सिंह राजपूत श्रद्धा कपीर स्टारर फिल्म छिछोरे की तो यह फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे है।
वहीं इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर के साथ प्रतीक बब्बर, वरुण शर्मा और तुषार पांडे भी इस फिल्म में मेन लीड रोल में नज़र आएंगे।
वैसे इस फिल्म की कहानी कॉलेज लाइफ पर बेस्ड है जिसमे कॉलेज के ही दिनों को बखूबी इंटरटेन करके दिखाया जाएगा।
वैसे अब देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी कामयाबी के परचम लहराती है।
यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ सम्मेलन को किया संबोधित
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)