लियोनेल मेस्सी ने वर्ष 2023 फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरूष फुटबॉलर का पुरस्कार जीत लिया है. पिछले पांच वर्षों में मेस्सी ने तीसरी बार इस सम्मान को अपने नाम किया है. पेरिस सेंट जर्मेन क्लब को छोड़कर इंटर मियामी से जुड़े मेस्सी ने फीफा अवॉर्ड्स 2023 की रेस में अर्लिंग हॉलान्ड को हराकर यह अवॉर्ड अपने नाम किया.
#TheBest around. 💫 pic.twitter.com/OfGV3XgNfr
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) January 15, 2024
फीफा के “द बेस्ट ” समारोह में स्पेन और बार्सिलोना की स्ट्राइकर ऐताना बोनमती को द बेस्ट फीफा अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. मैनचेस्टर सिटी के मेनेजर जोसेप गार्डियोला को ट्रेबल जीतने पर 2023 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष मेनेजर के पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि इंग्लैंड की कोच सरीना विगमैन ने रिकॉर्ड चौथी बार महिलाओं के सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार जीता. गार्डियोला ने इंटर मिलान के सिमोन इंजाघी और नेपोली के लुसियानो स्पैलेटी को हराकर यह सम्मान हासिल किया. मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर एडरसन ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर का पुरस्कार जीता, जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंग्लैंड की नंबर एक मैरी इयरप्स ने लंदन में हुए समारोह में सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर का पुरस्कार जीता.
Also Read : प्राण प्रतिष्ठा नहीं मोदी और भाजपा का है कार्यक्रम – राहुल गांधी
बराबर वोट होने पर भी कैसे जीते मेस्सी
Messi is crowned #TheBest! 👑🇦🇷
Click here for more information. ➡️ https://t.co/niVRuFY4lP pic.twitter.com/krIyrtkexL
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) January 15, 2024
लियोनेल मेस्सी ने कतर में अर्जेंटीना की टीम को विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था, जिसके लिए उन्हें 2022 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया था. हालांकि मेस्सी के स्टेन्डर्ड के मुताबिक यह सीजन उनका औसत रहा है. हालांकि पेरिस सेंट-जर्मन के साथ लीग 1 का खिताब जीतने और मेजर लीग सॉकर में अपने पहले सीजन में इंटर मियामी को उसके इतिहास की पहली ट्राफी जिताने के बाद मेस्सी एक बार फिर इस अवॉर्ड की रेस में थे.
मेस्सी ने मैनचेस्टर सिटी के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 52 गोल करने वाले एर्लिंग हॉलान्ड और अपने पूर्व साथी किलियन एम्बाप्पे को पीछे छोड़ा. मेस्सी ने 2022 का सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता था और इससे पहले छह मौकों (2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019) पर यह अवॉर्ड जीत चुके हैं. उन्होंने कुल आठवीं बार यह सम्मान हासिल किया है.
पुरस्कार के लिए फीफा रेटिंग प्रणाली में मेस्सी और हालैंड 48-48 अंकों के साथ बराबरी पर थे. हालांकि, राष्ट्रीय टीम के कप्तानों के अधिक वोटों के कारण मेस्सी ने पुरस्कार जीता. सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों का निर्णय राष्ट्रीय टीम के कप्तानों, कोचों, पत्रकारों और प्रशंसकों के वोटों की गिनती के बाद किया जाता है.
सुनील छेत्री, हैरी केन समेत खिलाड़ी व कोच द्वारा किया गया विजेता का चुनाव
मेस्सी को वोट देने वालों में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री, हैरी केन और मोहम्मद सलाह भी शामिल थे. अर्जेंटीना के कप्तान ने एमबाप्पे और जूलियन अल्वारेज से पहले एर्लिंग हॉलान्ड के लिए वोट किया.
किन-किन ने जीता है यह अवार्ड
यह पुरस्कार 2010-2015 के बीच बेलन-डी ओर के साथ संयुक्त रूप से दिया जाता था. हालांकि साल 2016 से इसे फीफा द्वारा आयोजित “द बेस्ट ” नाम के कार्यक्रम में बांटा जाता है.
इससे पहले के विजेता के नाम इस प्रकार हैं –
वर्ष विजेता
2016 क्रिस्टियानो रोनाल्डो
2017 क्रिस्टियानो रोनाल्डो
2018 लूका मोड्रिक
2019 लियोनेल मेस्सी
2020 रोबर्ट लेवन्डॉस्की
2021 रोबर्ट लेवन्डॉस्की
2022 लियोनेल मेस्सी
2023 लियोनेल मेस्सी