प्राण प्रतिष्ठा नहीं मोदी और भाजपा का है कार्यक्रम – राहुल गांधी

0

मणिपुर से शुरु हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी के राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बनाकर इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस के इर्द-गिर्द केंद्रित कर दिया गया है.

Also Read : Varanasi News: 24 घंटे बधित रहेगी जलापूर्ति, 5 लाख आबादी पर पड़ेगा सीधा असर

उस दिन हम वहां नहीं जाएंगे

इसके पीछे की वजह बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, “22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम है. हम सभी धर्मों के साथ हैं. मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना है. एसा करने में मेरी रुचि नहीं है. हालांकि, जो भी वहां जाना चाहता है, वो जा सकता है, लेकिन हम उस दिन वहां नहीं जाएंगे. उन्होने कहा कि धर्म से जुड़े कार्यक्रम को मोदी व भाजपा कार्यक्रम बनाया जा रहा है. इस कारण उनकी पार्टी इसमें शामिल नहीं होगी.
आगे कहा कि हिन्दू धर्म के प्रमुख लोगों (शंकराचार्य) तक ने इसे धार्मिक कार्यक्रम नहीं माना है. ‘प्राण प्रतिष्ठा’ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में नहीं जा रहे हैं.

विचारधारा की यात्रा

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को विचारधारा की यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि वह अपने विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें लोगों को समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय दिलाना है. राहुल ने छोटे राज्यों को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने नागालैंड के लोगों को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भले यहां के लोग एक छोटे राज्य में रहते हैं, लेकिन उन्हें खुद को को देश के बाकी लोगों के बराबर ही महसूस करना चाहिए. वहीं प्रधानमंत्री मोदी पर मणिपुर मामले में अनदेखी का आरोप लगाया.

INDIA गठबंधन के सीट शेयरिंग पर भी बोले

राहुल गांधी ने कहा कि INDIA गठबंधन भाजपा से मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने बताया कि इसपर सभी पार्टियों की बात सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है. वहीं बंगाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सहयोगियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. इसमें कोई जटिलता नहीं है. हालांकि, राहुल गांधी ने स्वीकार किया कि कुछ राज्यों में सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा हुआ है, लेकिन जल्द ही इसे सुलझाने की बात रखी है. वहीं नीतीश कुमार के साथ अनबन की खबरों का खंडन किया. कहा कि खुलकर अपनी बात कहूं तो यह मीडिया द्वारा फैलाई गयी है. इंडिया गंठबंधन के पार्टियों के बीच कोई भी लड़ाई नहीं है.

यंग इंडिया के बोल सीजन 4 की लांचिंग

वाराणसी में भारतीय युवा कांग्रेस के फ्लैगशीप कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल सीजन 4 की लॉन्चिंग की गयी. मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय में यंग इंडिया बोल के प्रदेश प्रवक्ता नरेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि यंग इंडिया के बोल के जरिए भारतीय युवा कांग्रेस जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक प्रवक्ताओं का हक दिलाने का कार्य करेगी. यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम प्रभारी ऋत्विक गुप्ता व नरेश मिश्र ने बताया की यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का उद्देश्य राजनीति में युवाओं के लिए अवसर उपलब्ध करवाना है. राहुल गांधी हमेशा युवाओं को अवसर देने की बात करते हैं और यूथ कांग्रेस का यह कार्यक्रम अच्छे वक्ताओं को राजनीतिक मंच प्रदान करता है.
यंग इंडिया के बोल के आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 20 जनवरी है. वक्ताओं का चयन तीन चरणों मे होता है. प्रथम चरण में जिला स्तर प्रतियोगिता, दूसरे चरण में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता और अंतिम चरण में राष्ट्रीय स्तर का ग्रेंड फिनाले होता है. ग्रेंड फिनाले फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा.
यंग इंडिया के बोल सीजन 4 की लॉचिंग कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, जिला उपाध्यक्ष मयंक चौबे, अजगरा विधानसभा अध्यक्ष विनीत चौबे, दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष मो. जिशान, रोहनिया विधानसभा उपाध्यक्ष सिद्धार्थ केसरी,किशन यादव, समीर अली समेत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More