रक्षा मंत्री के पीओके बयान पर बोले फारुक अब्दुल्ला, पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीओके को लेकर हाल में कई बार बयान दिया है. एक रैली में रक्षामंत्री ने कहा कि पीओके के लोग खुद भारत से जुड़ने के लिये पाकिस्तान का विरोध करेंगे. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास भी परमाणु बम हैं जो हम पर गिरेंगे.
Also Read : सपा में उलटफेर, जानिए किसे मिली प्रदेश अध्यक्ष की कमान
एक बार फिर पाकिस्तानी सुर किया अख्तियार
नेशनल कान्फ्रेंस के नेता ने कहा कि अगर रक्षा मंत्री ऐसा कह रहे हैं तो वह रोकने वाले कौन होते हैं? लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. उनके पास भी परमाणु बम है जो भारत पर गिरने की बात कही. बता दें कि अप्रैल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि जिस तरह से भारत में विकास हो रहा है उसे देखते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग खुद ही भारत का हिस्सा बनने के लिए कहेंगे.
पूंछ हमले पर भी बोले अबदुल्ला
पूंछ हमले पर भी फारूक अब्दुल्ला ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के लिए भाजपा 370 को जिम्मेदार ठहराती थी तो आज 370 नहीं है, अब इस देश में आतंकवाद है या नहीं का सवाल गृहमंत्री अमित शाह से पूछने की बात कही. वहीं गृहमंत्री पर आरोप लगाया कि हमारे सैनिक शहीद होते हैं लेकिन वह खामोश हैं. वहीं उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर घाटी में अभी भी आतंकवाद जिंदा है. वहीं सैनिकों पर हुए हमले को इसका एक उदाहरण बताया.
जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव
जम्मू और कश्मीर में कुल 5 लोकसभा सीटें हैं. यहां की 5 सीटों के लिए पांच चरणों में वोटिंग हो रही है. जहां पहले चरण (19 अप्रैल) में उधमपुर सीट पर वोटिंग और दूसरे चरण (26 अप्रैल) में जम्मू में वोटिंग हो चुकी है. वहीं तीसरे चरण यानि कल (7 मई) में अनंतनाग में वोटिंग होगी. तो वहीं चौथे चरण (13 मई) में श्रीनगर सीट पर वोटिंग होगी. जबकि पांचवें चरण (20 मई) में बारामूला में वोटिंग होनी है. हालांकि चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया है जिसको लेकर अबदुल्ला, मुफ्ती परिवार की ओर से असंतोष जताया गया था.