यौन उत्पीड़न के खिलाफ जंग में शामिल हुए फरहान

0

तेजी से बढ़ रहे यौन उत्पीड़न के मामलों से लड़ने की जंग में एक नाम और शामिल हो गया है और वो नाम है फरहान अख्तर। पिछले कई दिनों से # मी टू कैंपेन सोशल मीडिया पर जोरों से चल रहा है। जिसके तहत कई बी-टाउन सेलेब्रिटीज ने अपने साथ हुए कड़वे अनुभवों को साझा किया। लगातार बढ़ रहे यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों से लोगों को जागरूक करने के लिए कई सेलेब्स आगे आए हैं।
पीड़ित को सामने आने की जरूरत है
इस सामाजिक कार्य से एक्टर फरहान अख्तर एमएआरडी फाउंडेशन के जरिए जुड़े हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण होने पर कहा कि ऐसे मामलों में पीड़ित को सामने आने की जरूरत है। जब फरहान से बॉलीवुड में सेक्सुअल हैरसमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं सिर्फ अपने बारे में बात कर सकता हूं।
आवाज उठाएगा तो लोग जरूर सुनेंगे
इंडस्ट्री में जिन लोगों के साथ यह घटना होती है उन्हें सामने आकर बोलने की जरूरत है। अगर कोई गलत के खिलाफ अपनी आवाज उठाएगा तो लोग जरूर सुनेंगे। वैसे यह सब कभी मेरे साथ नहीं हुआ, ना ही मेरे जानने वालों के साथ। उनकी संस्था (एमएआरडी ) के बॉलीवुड सेलेब्स की मदद करने के सवाल पर उन्होंने कहा, हम सभी लोगों के लिए काम करेंगे।
एक ऑनलाइन कैंपन खोला है
मैं देश से हूं, समाज से हूं। बता दें, एसएआरडी फाउंडेशन और पॉपुलेशन फाउंडेशन ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों से लड़ने के लिए एक ऑनलाइन कैंपन खोला है। फरहान ने कहा, ये कैंपेन हमने 2013 में शुरू किया था। उस वक्त निर्भया कांड को लेकर सभी का इमोशनल रिएक्शन था।
also read : मुजफ्फरनगर से चुनावी बिगुल फूंकेगें योगी
मुझे लगता है कि कोई अप्रिय घटना होने के बाद जो गुस्सा मैं महसूस करता था वह सिर्फ हमारे घरों तक सीमित था। लेकिन धीरे-धीरे मुझे लगा क्यों ना ये गुस्सा कैंपेन में बदल दूं। एमएआरडी फाउंडेशन उसी के बाद शुरू हुआ।
हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की
उन्होंने कहा, इस फाउंडेशन की शुरूआत पुरूषों की सोच बदलने के लिए की गई है। लोगों की ओर से 4 सालों में काफी सकारात्मक रिस्पॉन्स मिले हैं। कई एनजीओ भी अलग-अलग मामलों को हैंडल करते हैं। कैंपेन के बारे में फरहान ने कहा, धीरे-धीरे लोगों में जागरुकता बढ़ाने का हमारा काम और आगे बढ़ेगा। हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More