मुजफ्फरनगर से चुनावी बिगुल फूंकेंगे योगी

0

जीत की हैट-ट्रिक लगाने के दावे के साथ निकाय चुनाव में उतारी बीजेपी की फिजा बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 12 नवंबर से चुनावी मैदान में उतरेंगे। बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर योगी मुजफ्फरनगर में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जनसभा करेंगे।
25 जिलों में चुनावी सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय
पार्टी ने लोकसभा एवं विधानसभा में भी चुनावी आगाज पश्चिम उत्तर प्रदेश से ही किया था। वहीं, पार्टी के हिंदुत्व आइकन के तौर पर पहचाने जाने वाले योगी की भी सबसे ज्यादा (करीब 24) सभाएं पश्चिम में ही करवाई गई थीं।बीजेपी की जो चुनावी रणनीति है उसके अनुसार पार्टी ने सीएम योगी की सभी 16 नगर निगमों सहित करीब 25 जिलों में चुनावी सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।
also read : जानिये, इस घोटाले में जुड़ गया ‘दिग्विजय’ का नाम !
बीजेपी सहयोगियों सहित 73 सीट जीत कर आई थी
इसके लिए पहला मंच बीजेपी 2013 में दंगे के कारण पूरी दुनिया में चर्चा में आए मुजफ्फरनगर में सजाएगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस मसले ने बीजेपी के लिए संजीवनी का काम किया था। ध्रुवीकरण की लहर में बीजेपी सहयोगियों सहित 73 सीट जीत कर आई थी। भागीदारी संग परंपरागत फॉर्म्युले पर भरोसा : सियासी जरूरत कहें या चेहरा उदार दिखाने की कवायद, बीजेपी ने निकाय चुनाव में मुस्लिमों को भी टिकट दिए हैं।
सबका विकास’ के तौर पर पेश कर रही है
इसमें आधा दर्जन से ज्यादा नगर पंचायतें और 50 से ज्यादा वॉर्ड शामिल हैं। बीजेपी इसे ‘सबका साथ, सबका विकास’ के तौर पर पेश कर रही है। हालांकि, चुनावी रणनीति यही बता रही है कि वेस्ट यूपी में हिंदुत्व के परंपरागत फॉर्म्युले की आजमाइश जारी रहेगी। इसलिए चुनावी रैलियों का आगाज पहले चरण के बजाय दूसरे चरण के चुनाव में शामिल मुजफ्फरनगर से किया जा रहा है।
गैर-मुस्लिम वोटरों का ‘ध्रुवीकरण’ ही एकमात्र रास्ता है
सूत्रों का कहना है कि चुनाव में बीएसपी की मौजूदगी ने भी बीजेपी को परंपरागत रणनीति पर लौटने को मजबूर किया है। बीएसपी के न रहने से शहरी दलित वोटरों की बीजेपी पहली पसंद होती थी। बीएसपी के मैदान में आने के बाद दलित वोटरों के लिए विकल्प बढ़ गए हैं। ऐसे में वेस्ट यूपी के मुस्लिम बहुल नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में बीजेपी के लिए गैर-मुस्लिम वोटरों का ‘ध्रुवीकरण’ ही एकमात्र रास्ता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
 
 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More