वाराणसी में महामंडलेश्वर हिंमागी सखी का किन्नरों ने किया विरोध

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से  की ओर से कथित उम्मीदवार बनाई गईं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का विरोध किया गया. किन्नर समाज ने प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय पर गुरुवार को किन्नर समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन कर किन्नर हिमांगी को वाराणसी से भगाने की अपील की. किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के आह्वान पर किन्नर समुदाय ने मुख्यालय पर नारेबाजी की.

Also Read : First Phase Voting:इन सीटों पर होगी वोटिंग, वर्ष 2019 चुनाव में यहां के यह रहे नतीजे

हिमांगी सखी को बताया फर्जी महामंडलेश्वर

किन्नरों ने  पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र सौंपा. हिमांगी सखी पर फर्जी महामंडलेश्वर होने का आरोप लगाया. वहीं उनके खिलाफ जांच कराने की मांग की. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हिमांगी सखी ने वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. वहीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के विरोध के बाद राजनीति गरमा गई है.

किन्नरों ने दी यह दलील

हिमांगी सखी को फर्जी महामंडलेश्वर बताते हुए किन्नरों ने दलील रखी कि उनको यह उपाधि कैसे मिली? इसकी कोई जानकारी नहीं है. वह वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहती हैं जबकि एकमात्र महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी हैं, जिन्होंने इस बात को कहा है कि किन्नर समाज से कोई भी प्रत्याशी वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेगा. अभी यह तय किया जा सका है कि किन्नर समाज कहां से चुनाव लड़ेगा और कौन प्रत्याशी होगा. ऐसे में हिमांगी सखी चुनाव लड़ने का ऐलान कर जनता को धोखा देने का कार्य कर रही हैं. इसकी जांच कराना आवश्यक है.

शहर में किन्नरों के लिये कोई कार्य न होने की बात गलत

किन्नरों ने हिमांगी सखी के बयान को गलत बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि किन्नरों के लिए वाराणसी में कोई कार्य नहीं किया गया. जबकि असलियत में किन्नर के लिए तमाम कार्य किये गए हैं. कहा कि किन्नरों के लिये शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहीं विद्यापीठ विश्वविद्यालय में किन्नर सेल की स्थापना की गई है, जहां किन्नर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इसके अलावा अन्य योजनाएं भी किन्नरों के लिए चलाई जा रही हैं.

बनारस की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने का प्रयास

मुस्लिम किन्नर सलमा ने कहा कि हिमांगी सखी जो दूसरे प्रदेश की हैं वाराणसी में आकर गंगा जमुनी तहज़ीब को बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं और हिंदू मुस्लिम संबंधित आपत्तिजनक बातें कर जनता को भ्रमित कर रही है. इन आपत्तिजनक और विवादित बातों से वह केवल सोशल मीडिया में बने रहने के प्रयास में हैं. इस दौरान किन्नर समुदाय से कई लोग मौजूद थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More