Etawah जिला कारागार में कैदियों के दो गुटों में बवाल, एक की मौत
इटावा जेल में बुधवार को कैदियों के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ था
उत्तर प्रदेश के Etawah जेल में बुधवार को कैदियों के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। इस बवाल में घायल हुए सोनू पहाड़ी की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी।
दरअसल, Etawah जेल में बुधवार को हुए बवाल में बचाव को आए जेल अफसरों, नंबरदार और बंदी रक्षकों पर बंदियों ने हमला बोल दिया था। इसमें डिप्टी जेलर समेत एक दर्जन बंदी व एक दर्जन से ज्यादा जेल कर्मी और कैदी घायल हुए थे।
गंभीर रूप से घायल मुन्ना खालिद, मोनू पहाड़ी समेत बंदियों का इलाज किया जा रहा था। वहीं घायल नंबरदार को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया था।
डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद गंभीर हालत में सैफई पीजीआई रेफर
जेल अधिकारियों के अनुसार कैदी मोनू पहाड़ी उर्फ राशिद की मौत हो गई। वही डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद एवं एक और कैदी मुन्ना खालिद को गंभीर हालत में सैफई पीजीआई रेफर किया गया है।
जेल अधीक्षक राज किशोर ने बताया कि, “आगरा और कानपुर से लाए गए बन्दी मुन्ना खालिद निवासी आगरा व गोलू पहाड़ी निवासी कानपुर ने बुधवार शाम कैदी छुन्ना 28 पुत्र श्रीचंद पर पेड़ की डाल तोड़कर हमला बोल दिया। जानकारी होने पर डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद बन्दी रक्षकों के साथ पहुंचे। कैदी डिप्टी जेलर व बन्दी रक्षकों पर भी हमलावर हो गए। मारपीट में छुन्ना, डिप्टी जेलर जगदीश समेत 14 लोगो को चोटें आई हैं।”
थाना सिविल लाइन को आवश्यक विधिक कार्रवाई का निर्देश
उन्होंने बताया कि, “डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद,बन्दी नम्बरदार छुन्ना तथा बन्दी मुन्ना खालिद पुत्र अब्दुल रहीम व मोनू पहाड़ी उर्फ राशिद पुत्र नासिर अली को गंभीर रुप से चोटिल होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है और पूरे प्रकरण के संबंध में एसएसपी Etawah द्वारा थाना सिविल लाइन को आवश्यक विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित दिया है।”
उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कर्मचारियों ने हल्का बल प्रयोग किया, जिसमें 18 कैदी घायल हो गए। हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम सिंह और कैदी चुन्ना नंबरदार को सिर में चोटें आई थीं। चुन्ना को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई पुलिस स्टेशनों के पुलिस बल और पीएसी बल को बुलाया गया
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसएसपी Etawah सहित कई पुलिस स्टेशनों के पुलिस बल और पीएसी बल को बुलाया गया था। अन्य घायल कैदियों का इलाज जेल के अस्पताल में चल रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस और पुलिस अधिकारियों को अंदर बुलाना पड़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक Etawah, आकाश तोमर ने कहा कि “स्थिति अब नियंत्रण में थी और घटना की जांच का आदेश दिया गया है।”
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें: दुकान खोलकर पुलिस से बोला, मैं किसी सरकार का आदेश नहीं मानता
यह भी पढ़ें: मस्जिद में जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग और पथराव
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)