नीट पेपर लीक मामला में तेजस्वी के पीएस से EOU करेगी पूछताछ…

0

नीट पेपर लीक मामले में अब आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम यादव का नाम सामने आ रहा है, जिसके बाद से ही उसकी भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं. बता दें कि नीट परीक्षा के एक दिन पहले पटना के सरकारी गेस्ट हाउस में गड़बड़ी करने वाला गैंग और परीक्षार्थी एक साथ ठहरे हुए थे. गेस्ट हाउस के कमरे को तेजस्वी यादव के सचिव प्रीतम ने ही बुक करवाया था. ऐसे में प्रीतम पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसके चलते अब जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई (EOU) प्रीतम कुमार यादव से इस मामले में पूछताछ करने वाली है.

सभी सवालों पर होगी पूछताछ

इस मामले में जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई (EOU)प्रीतम कुमार यादव से सरकारी गेस्ट हाउस की बुकिंग को लेकर सभी सवालों पर पूछताछ करेगी. इस दौरान EOU प्रीतम से पेपर लीक करने वाले मास्टर माइंड सिकंदर यादवेंदु से उसके संबंध के बारे में पूछताछ करने वाली है. इसके लिए EOU की टीम बीती शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. दिल्ली शुक्रवार को पहुंच EOU की टीम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के समक्ष पेपर लीक मामले से जु़ड़े अब तक के सारे सबूत रखने वाली है.

EOU की जांच प्रक्रिया पर राज्य सरकार ने जताई नाराजगी

इस बीच जांच एजेंसी (EOU) की कार्यप्रणाली से राज्य सरकार ने नाराजगी जताई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार को जांच एजेंसी ने सार्वजनिक पूछताछ के लिए EOU हेड ऑफिस का फोन किया गया था जिससे राज्य सरकार नाराज है. इसके साथ ही सरकार ने जांच एजेंसी के कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का मीडिया ट्रायल करने से भी असंतोष व्यक्त किया है. राज्य सरकार ने EOU अधिकारियों को मामले की गंभीरता को समझते हुए स्वतंत्र रूप से काम करने का निर्देश दिया है. EOU को अभी कई और उम्मीदवारों से पूछताछ करनी है. EOU शायद अब उन्हें अपने कार्यालय में बुलाने की बजाय अभ्यर्थियों के घर जाकर पूछताछ करेगी.

Also Read: International Yoga Day 2024: योग की उत्पत्ति, प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक… 

EOU पर बिहार के डिप्टी ने लगाए गंभीर आरोप

बीते गुरूवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने EOU पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि, ‘तेजस्वी यादव के पीएम प्रीतम कुमार ने गेस्ट हाउस के कर्मचारी प्रदीप के जरिए मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए कमरा बुक करवाया था. उन्होंने आगे कहा, ‘गेस्ट हाउस से जिन लोगों को पकड़ा गया है, वे प्रीतम से जुड़े हुए हैं और प्रीतम पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीएस हैं. प्रीतम ने दबाव बनाकर गेस्ट हाउस की बुकिंग कराई. पहले प्रीतम के फोन को गंभीरता से नहीं लिया गया था. गेस्ट हाउस में रुकने के लिए आवंटन पत्र भी नहीं दिया गया था, लेकिन लोग वहां पर रुके थे. इस संबंध में विभागीय कार्रवाई की जाएगी.’

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More