Employment : चीन हर दिन लगायेगा 10 हजार कारखाने
चीन की Employment बढ़ाने की कोशिश लगातार जारी
बीजिंग : चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि वहां Employment में इसलिए वृद्धि हुई क्योंकि गत वर्ष चीन में हर दिन 10 हजार नये कारखाने लगाये गये।
कोशिश लगातार जारी
इस वर्ष भी चीन इस दिशा में कोशिश करेगा। चीन सरकार कई कदम उठाकर इस साल के गरीबी उन्मूलन मिशन को पूरा करने की कोशिश करेगी।
उन्होंने कहा कि चीन ने जीडीपी की वृद्धि के लिये ठोस लक्ष्य निश्चित नहीं किया। लेकिन Employment, जन जीवन, बाजार आदि छह पक्षों में सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया गया है। ऐसा करके जनता आर्थिक वृद्धि के प्रति प्रत्यक्ष से महसूस कर सकेंगी और उच्च गुणवत्ता वाली आर्थिक वृद्धि भी मिल सकेगी।
अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन के बाद ली खछ्यांग ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाया, जो इतिहास में अभूतपूर्व है। चीन की अर्थव्यवस्था गहन रूप से वैश्विक अर्थव्यवस्था में शामिल हुई है। चीन सरकार द्वारा उठाये गये कदम Employment को स्थिर बनाने, जन जीवन को सुनिश्चित करने, नागरिकों की उपभोग क्षमता को उन्नत करने, और बाजार का पुनरुत्थान करने के लिये लाभदायक होंगे। उन के अलावा वित्त, बैंकिंग व सामाजिक गारंटी के प्रति चीन के पास और कुछ नीति-नियमों का भंडार मौजूद है।
सरकार पूरी कोशिश कर रही
ली खछ्यांग ने कहा कि Employment जन जीवन में सब से महत्वपूर्ण बात है। इसलिये Employment को स्थिर बनाने के लिये चीन सरकार पूरी कोशिश कर रही है। इसमें लगायी गयी पूंजी भी सबसे अधिक है। इस वर्ष चीन के शहरों में नये श्रमिकों की संख्या 90 लाख से अधिक है। शहरों में बेरोजगारी दर 6 प्रतिशत है। Employment को स्थिर बनाने के लिये चीन ने बुनियादी अधिकारियों को कदम उठाकर उद्यमों पर आर्थिक बोझ हटाने, ब्याज को कम करने और पूंजी व प्रशिक्षण देने समेत नीति अपनाने की अनुमति दी। साथ ही चीन ज्यादातर Employment पैदा करेगा।
आर्थिक नीति बाजार पर केंद्रित
ली खछ्यांग ने जोर दिया कि इस साल चीन सरकार की समग्र आर्थिक नीति बाजार की कठिनाइयों और विचारों पर केंद्रित रहेगी, ताकि सुधार करने से बाजार के उद्यमों को नयी प्रेरणा शक्ति दे सके। चीन बाजार को कानूनी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की कोशिश भी करेगा।
यह भी पढ़ें: यूपी के बाराबंकी में मिला ‘खजाना’
यह भी पढ़ें: यूपी में मिला हजारों साल पुराना ‘खजाना’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)