एलन मस्क का 52वां जन्मदिन! कम उम्र में बने करोड़ों के मालिक, फिल्मों में कर चुके हैं कैमियो 

0

कम उम्र  में ही विश्व के व्यापार जगत में बड़ी भूमिका रखने वाले एलन मस्क आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज एलन मस्क टेस्ला, ओपन-एआई, स्पेस-X और ट्वीटर जैसे बड़ी कंपनियों के मालिक हैं। एलन मस्क न केवल बिजनेस की दुनिया पर कब्ज़ा कर रखा है बल्कि मनोरंजक हस्तियों में भी सबसे आगे हैं। एलन मस्क ने सबसे ज्यादा लोकप्रियता ट्वीटर से कमाई है। लेकिन बहुत कम  लोग जानते होंगे कि बिजनेस का बादशाह एलन मस्क फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। आज एलन मस्क के 52वें जन्मदिन पर हम आपको एलन मस्क के जीवन से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों से रूबरू कराने जा रहे हैं।

तलाकशुदा है 52 वर्षीय एलन

बिजनेस का चमकता सितारा एलन मस्का का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रेटोरिया के ट्रांसवाला में हुआ था। एलन मस्क का पूरा नाम एलन रीव मस्क है। एलन को बिजनेस जगत में आइरन मैन और टैक्नोकिंग भी कहा जाता है। एलन मस्की की शादी हो चुकी है, लेकिन उनकी पत्नी के साथ एलन का तलाक हो चुका है। एलन मस्क के पास आज तिहरी नागरिकता है। एलन मस्क दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका की सिटीजनशिप प्राप्त कर चुके हैं। लेकिन एलन मुख्यता अमेरिका की राष्ट्रीय नागरिकता के साथ अमेरिका के ही हो गए हैं।

कई कंपनियों का पहना है ताज

एलन मस्क बिजनेस की दुनिया में एक मैग्नेट की तरह काम करते हैं। हर कोई उनकी प्रतिभा को देखर खिंचा चला आता है। एलन मस्क ने टेस्ला के संस्थापक होते हुए आज कई कंपनियों का ताज पहन लिया है। यहीं नहीं अधिक लोकप्रियता के चलते एलन मस्क ने मनोरंजन की दुनिया में भी काम किया है। एलन मस्क कई फिल्मों और टीवी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं। दरअसल, एलन मस्क ने कई फिल्मों में कैमियों के रोल किए हैं। इसके अलावा कई इंटरटेंमेंट शो का हिस्सा भी रहे हैं।

एलन मस्क का दिलचस्प किरदार

एलन मस्क ने फिल्मों में कैमियो के रोल को भी बिजनेस की तरह गंभीरता से निभाया। हालाँकि उनकी भूमिकाएँ हमेशा कैमियो वाली ही रहीं हैं। लेकिन इसके बाद भी एलन मस्क स्क्रीन पर इतने स्वाभाविक नजर आए कि उन्होंने कुछ सेंकेंड के रोल से भी लाइमलाइट चुरा ली। एनिमेटेड शो से लेकर विज्ञान-फाई फिल्मों तक एलोन मस्क ने लगभग एक दर्जन फिल्मों में कैमियो रोल किया है। उन्होंने हर फिल्म में एक पेशेवर कलाकार की तरह रोल को निभाया है।

  1. एलन मस्क के फिल्मों में कैमियो को लेकर बताया जाता है कि टोनी स्टार्क के किरदार के पीछे एलन मस्क ही प्रेरणा थे। रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने कथित तौर पर मुख्य भूमिका निभाने से पहले मस्क से ही सलाह ली गई थी। फिल्म में उनकी भागीदारी ने उन्हें एक कैमियो की भूमिका दी थी। एलन मस्क आयरन मैन 2 में दस सेकंड की भूमिका में दिखाई दिए थे। इस कैमियो में एलन एक पार्टी में पहुंचते हैं और मोनाको ग्रांड प्रिक्स में स्टार्क से निजी जेट के बारे में बात करते हैं। बस इतनी देर के रोल में ही एलन सबका दिल जीत लेते हैं।
  2. एलन मस्क द्वारा फिल्मों में किए गए सबसे दिलचस्प कैमियो में से एक फिल्म माचेटे किल्स थी। इस विज्ञान-फाई फिल्म में स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क को स्पेसएक्स फाल्कन 9 v1.0 रॉकेट पर चढ़ते हुए और माचेते को विदा करते हुए दिखाया गया था। जो पृथ्वी की कक्षा में एक स्टेशन तक पहुंचने की यात्रा शुरू करता है। इस रोल में एलन मस्क वास्तविक किरदार लगे थे।
  3. यह एलन मस्क के सबसे मजेदार कैमियो में से एक कैमियो फिल्म नायक नेड फ्लेमिंगि का है। इस फिल्म में एलन नायक नेड फ्लेमिंग के साथ एक संक्षिप्त बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वहीं जब मस्क ने अपनी असली पहचान का खुलासा किया तो फ्लेमिंग को झटका लगा था। एक्टर नायक नेड को यह सुनते ही जोरदार झटका लगा था।
  4. इसके अलावा एलन मस्क एनिमेटेड शो में लगातार दिखाई दिए हैं। वह अंतरिक्ष यान में उड़ान भरने से पहले स्प्रिंगफील्ड के नागरिकों के साथ अपने विचारों पर चर्चा करने के लिए द सिम्पसंस के सीज़न 6, एपिसोड 12 में “द मस्क हू फेल टू अर्थ” शीर्षक से दिखाई दे चुके हैं। कई फिल्मों के अलावा एलन मस्क द बिग बैंग थ्योरी जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं। वह सीज़न 9, एपिसोड 9 में “द प्लैटोनिक पर्मुटेशन” शीर्षक से दिखाई देते हैं। एलन ने इस एपिसोड में खुद की ही भूमिका निभाई है। जहां थैंक्सगिविंग के दौरान एक आश्रय में बर्तन धोते समय एलन की मुलाकात हॉवर्ड वोलोविट्ज़ से होती है।
  5. इसके साथ ही एलन मस्क ने इस एनिमेटेड शो में एक कार्टून चरित्र के रूप में संक्षिप्त उपस्थिति दर्ज की। वह तीन एपिसोड में दिखाई दिए, जिनका शीर्षक था: “केवल सदस्य”, “नॉट फनी”, और “द एंड ऑफ़ सीरियलाइज़ेशन एज़ वी नो इट”। एक एपिसोड में दिखाय गया है कि एलन वैकी रेस में टेस्ला चलाते हैं। सीजन-20 में वह स्पेसएक्स बिल्डिंग को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रान्सेंडेंस में एलोन मस्क का कैमियो काफी दमदार था। विज्ञान-फाई थ्रिलर के एक दृश्य में एलन दर्शकों के बीच बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

मार्शल आर्ट में भी हीरो है एलन मस्क

एलन मस्क का एक किरदार मार्शल आर्ट से भी जुड़ा है। एलन मस्क मार्शल आर्ट्स में बेहतरीन योद्धा हैं। उनके जन्मदिन पर लेक्स फ्रीडमैन ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने एलन के साथ लड़ाई के दौरान का एक किस्सा भी शेयर किया है। लेक्स फ्रीडमैन ने लिखा- ‘मैंने एलन मस्क के साथ अचानक प्रशिक्षण सत्र किया था। कल कुछ घंटों के लिए मैंने एलन के साथ मार्शन आर्ट्स की और उसकी ताकत, शक्ति और कौशल से बेहद प्रभावित हूं। एलन और मार्क को मार्शल आर्ट करते हुए देखना वास्तव में प्रेरणादायक है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर वे मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लें तो दुनिया को कहीं बेहतर सेवा मिलेगी। जैसा कि एलन कहते हैं, सबसे मनोरंजक परिणाम की संभावना सबसे अधिक होती है। चाहे कुछ भी हो, मैं उनके लिए हर वक्त मौजूद हूं।’

बर्थडे पर एलन ने शेयर की पुरानी तस्वीर

अपने जन्मदिन पर एलन मस्क ने अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में छोटे एलन केक के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ एलन ने एक कैप्शन भी लिखा है। एलन ने लिखा है कि इस बार वो बिना केक के जन्मदिन मना रहे हैं।

 

Also Read : बुलढानी में मुस्लिम नहीं देंगे कुर्बानी, एकादशी-बकरीद एक दीन होने से लिया फैसला

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More