यूपी की इन 13 सीटों पर होने हैं चुनाव, पीएम मोदी समेत इन दिग्गज की सीट है दांव पर

0

वाराणसी: लोकसभा का चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. 7वें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे. बता दें कि इन 13 सीटों में 2 सुरक्षित और 11 सामान्य सीटे हैं. वहीं इसको लेकर अंतिम दौर के चुनाव को लेकर सारी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है.

Also Read : देवेंद्र फडणवीस ने किया बाबा कालभैरव का दर्शन, बोले महाराष्ट्र का काशी से पुराना नाता

इन सीटों पर होगी वोटिंग

महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज की सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बता दें कि इन 13 लोकसभा सीटों पर कुल 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर है. इसमें पुरुषो की संख्या 134 और महिलाओं की संख्या 10 है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा गोरखपुर से अभिनेता रवि किशन, चंदौली से डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय, मिर्जापुर से अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल, गाजीपुर से अफजाल अंसारी आदि प्रमुख नेताओं की परीक्षा रहेगी.
इनके अलावा सोनभद्र जिले की खाली सीट दुद्धी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये भी वोट डाले जाएंगे.

प्रचंड गर्मी को लेकर ईसी ने जारी किया विशेष निर्देश

प्रदेश में नौतपा के चलते प्रचंड गर्मी और लू चल रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दिन गर्मी से बचाव के लिये संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने बताया कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए 1 जून को होने वाले वोटिंग में सभी पोलिंग बूथों पर आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं. मतदन केन्द्रों में ठंडे पानी की व्यवस्था की जाएगी. वहीं उम्रदराज और दिव्यांग लोगो के लिये कुर्सी की व्यवस्था हर बूथ पर रहेगी. बता दें कि पहले के चरण के चुनावों में कई जिलों में ठंडे पानी के साथ ग्लूकोज और शर्बत की व्यवस्था भी मतदाताओं के लिये कराई गई थी.
वहीं लाइन में लगे लोगों के लिये छांव की व्यवस्था भी की जाएगी. आपातकालीन एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोगो को हिदायत दी है गर्मी से बचने के लिये हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें. वहीं कड़ी धूप से बचने के लिये टोपी, छाता, सफेद सूती गमझा का प्रयोग करें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More