चुनाव रामभक्त और रामविरोधियों के बीच-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
लोकसभा चुनाव के बीच सोमवार को बांदा पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव अब रामभक्त और रामविरोधियों के बीच हो रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह चुनाव अब धर्म और अधर्म के बीच का है.
पूर्व की सरकार में लोग दलदल में फंसे थे.
ब्रजेश पाठक ने जनसभा में कहा कि पहले जब इनकी सरकार थी तो लोग भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे थे. घोटाले पर घोटाले कर रहे थे दुनिया में न. 1 बन रहे थे. अमीर और गरीब के बीच दूरियां बढ़ती जा रहीं थी.
प्रदेश में पहले अराजकता थी
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में सरकारी स्कूलों में 1 करोड़ 12 लाख बच्चे थे लेकिन अब 1 करोड़ 92 लाख हो गए हैं. हमने कायाकल्प योजना से स्कूलों की हालत बदल दी है. प्रदेश में भाजपा की सरकार ने सड़क बनाई जबकि उनके दौर में सड़कों का पैसा ही गायब हो जाता था. प्रदेश में पहले अराजकता थी लेकिन अब कानून व्यवस्था हो गई है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री के खिलाफ याचिका को किया खारिज
प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगी बीजेपी
पाठक ने कहा कि आज की जनसभा में भाजपा के पक्ष में लाखों लोग आए है. जिससे यह साफ़ हो गया कि बांदा में भाजपा प्रत्याशी बड़े अंतर से जीत हासिल कर रहे हैं. यह उम्मीदवार की जीत ही नहीं बल्कि पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं की जीत है. इस बार बीजेपी प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगी.