Election 2024: RJD ने जारी किया घोषणा पत्र, जानें क्या किए वादे ?
मेनिफेस्टो का नाम रखा ''परिवर्तन पत्र''
Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, प्रेस वार्ता में राजद नेता तेजस्वी यादव ने विधिवत इसका एलान किया. इस चुनाव में राजद ने घोषणापत्र का नाम बदलकर परिवर्तन पत्र कर दिया है. परिवर्तन पत्र जारी किए जाने के दौरान तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह और अब्दुल बारी सिद्दीकी भी उपस्थित रहे. आपको बता दें कि, आरजेडी ने अपने परिवर्तन पत्र में चौबीस वादे किए हैं. इसमें एक करोड़ लोगों को नौकरी देने और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि, अगर हम सत्ता में आते हैं तो हम युवाओं को एक करोड़ नौकरी देंगे.
इसके आगे तेजस्वी ने कहा है कि, ”15 अगस्त से लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी. अगर हमारी सरकार सत्ता में आई तो 15 अगस्त से नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपये देंगे. हम लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे.”
बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा
तेजस्वी ने कहा है कि, हमारे सत्ता में आने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है, साथ ही उन्होंने घोषणा की कि हमारे गठबंधन की सरकार केंद्र में सत्ता में आएगी तो बिहार को 1.60 लाख करोड़ का विशेष पैकेज मिलेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि, इस पैकेज से बिहार के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को चार हजार करोड़ रुपये की विशेष राशि मिलेगी.
अर्धसैनिकों को मिलेगा शहीद का दर्जा
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हम सरकार में आते हैं तो अग्निवीर योजना को वापस लेंगे और अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देंगे.
200 यूनिट फ्री बिजली देंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार में उन्हें फ्री में 200 यूनिट बिजली मिलेगी, बिजली बिल गरीबों को राहत देगी.
Also Read: Election 2024: PDM ने 7 लोकसभा सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें सूची
मेनिफेस्टो के खास वादे
-भर्ती प्रक्रिया को तेज किया जाएगा और कर्तव्य के दौरान अर्धसैनिक बलों के एक जवान की मृत्यु होने पर उसे शाहिद का दर्जा दिया जाएगा.
-रेलवे की नियुक्ति को 2014 के पूर्व बालको पर ले जाकर निराश युवाओं को काम मिलेगा.
-बिहार में अधिक कनेक्टिविटी के लिए पूर्णिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और रक्सौल में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। राज्य का आर्थिक विकास, पर्यटन और युवा जनता की सुविधा के लिए यह एयरपोर्ट अनिवार्य है तब सभी राज्यों और पूर्वी पड़ोसी देशों से हमारी कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
-बिहार के कृषि उत्पादों का सर्वाधिक खुदरा मूल्य सुनिश्चित करेंगे, किसानों के साथ मिलकर कृषकों को समर्पित नीतियां बनाएंगे.
-स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुसार लागू करेंगे.
-वंचितों और उपेक्षितों की सुरक्षा के लिए मंडल कमीशन की अतिरिक्त सिफारिश लागू की जाएगी.