Election 2024 Results: इन पांच राज्यों के नतीजे तय करेंगे की किसकी बनेगी सरकार

0

 Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव के अभी तक के नतीजें बेहद हैरान कर देने वाले हैं. तमाम एक्जिट पोल्स भाजपा की नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को साफ बहुमत दे रहीं थी. हालांकि अभी तक के नतीजे एनडीए को 294 सीटें वहीं इंडिया गठबंधन को 231 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि भाजपा को पांच राज्यों में अभी तक बेहद खराब प्रदर्शन दिखाई दे रहा है. उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा से हैरान कर देने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश 

80 लोकसभा सीटों वाली उत्तर प्रदेश में भाजपा को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. लोकसभा 2019 के चुनावों में भाजपा और एऩडीए ने 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि इस बार के चुनावों में अभी तक यूपी में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी भी नहीं बन पा रही है. समाजवादी पार्टी को 36 सीटें, भाजपा को 32 सीटें और कांग्रेस को 9 सीटों पर बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.

महाराष्ट्र

दूसरा राज्य महाराष्ट्र है, जहां भाजपा की ओर से कई प्रयोग किए गए लेकिन रुझानों फिलहाल अब तक उसे कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन 25 सीटों पर आगे है तो वहीं 21 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार आगे हैं. जबकि दो सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवार आगे हैं.

पश्चिम बंगाल

तीसरा राज्य पश्चिम बंगाल है जहां भाजपा को काफी उम्मीद थी लेकिन नतीजे अभी तक उसके पक्ष में नहीं दिखाई दे रहे हैं. भाजपा को केवल 9 सीटों में बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. वहीं टीएमसी को 32 सीटों में बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

राजस्थान

चौथा राज्य राजस्थान है जहां पिछली बार बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था लेकिन इस बार उसके और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है. 2023 में भाजपा ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल किया था. हालांकि अभी तक के नतीजों में भाजपा 14 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि अन्य पार्टी 3 सीटों पर आगे हैं.

Also Read: UP Lok Sabha Election 2024 Results: यूपी की इन सीटों पर टिकी है सबकी नजर, जानें इनके ताजा रूझान… 

हरियाणा

पांचवा और अंतिम राज्य है हरियाणा. किसान आंदोलन और हरियाणा की सरकार के खिलाफ लोगों को रुझान स्पष्ट दिखाई दे रहा है. भाजपा को केवल 4 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को 6 सीटें मिलती दिखाई दे रही है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More