ऐसे शिक्षण संस्थान जहां पढ़ाई कर छात्र संवार सकते हैं अपना भविष्य
स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र अपने करियर को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। वह विभिन्न क्षेत्रों में डिप्लोमा करके या अन्य प्रोफेशनल दक्षता लेकर अपने भविष्य को संवारना चाहते है किंतु जानकारी के आभाव में वह निर्णय नहीं ले पाते हैं।
ले सकेंगें निर्णय
आज हम ऐसे छात्रों के साथ (जो विभिन्न क्षेत्रों में प्रोफेशनल दक्षता में दक्ष होकर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं) कुछ संस्थानों कि जानकारी साझा करेंगे जिससे वह अपने भविष्य को लेकर अपनी इच्छानुसार निर्णय ले सकें।
यह भी पढ़ें : राफेल सहित 26 तरह के विमान उड़ा चुके राकेश भदौरिया, बनेंगे वायुसेना प्रमुख
ये हैं वो इंस्टीट्यूट
आइये जानते हैं देश के कुछ प्रमुख संस्थानों के बारे में, जहां से विभिन्न कोर्स किए जा सकते हैं –
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :- नई दिल्ली, जोधपुर, भोपाल, बिलासपुर, भुवनेश्वर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट :- उदयपुर , अमृतसर , बेंगलूरु , कोलकाता , लखनऊ , कोझिकोड, इंदौर, शिलोंग, काशीपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, त्रिची, विशाखापटनम, समबलपुर, नागपुर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन :- एजोल, अमरावति, ढेहनकनल, जम्मू, कोट्टयम, नई दिल्ली
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम :- देहरादून
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस :- बेंगलूरु
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट :- खड़कपुर , जोधपुर , कानपुर , बांबे , चेन्नई , दिल्ली , धनबाद , गुवाहाटी, धारवाड, भुवनेश्वर, रुड़की, रोपड़, हैदराबाद, गांधीनगर, पटना, मंडी, इंदौर, तिरुपति, वाराणसी (बीएचयू)
- इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी :- चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, कोच्ची, विशाखापटनम
- नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट :- करनाल
- नेशनल अकादमी ऑफ डिफेंस प्रोडेक्शन :- नागपुर
- नेशनल डिफेंस कॉलेज ऑफ इंडिया :- दिल्ली
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रिकल्चर मार्केटिंग :- जयपुर
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन :- अहमदाबाद , बेंगलूरु , हैदराबाद , कुरुक्षेत्र , जोरहट , भोपाल , विजयवाड़ा
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी :- जोधपुर , बेंगलूरु , भोपाल , भुवनेश्वर , चेन्नई , गांधीनगर , हैदराबाद, कांगड़ा, कन्नूर, कोलकाता, मुंबई, पटना, रायबरेली, शिलोंग
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)