बसपा के पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, 4440 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

0

यूपी के सहारनपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीएसपी के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अटैच कर दिया है. वही यूनीवर्सिटी की 4,440 करोड़ रुपये की कीमत की इमारत और जमीन कुर्क की गई है. अवैध खनन के मामले में यह कार्रवाई की गई है.

अटैच की गई संपत्ति में ग्लोकल यूनिवर्सिटी की इमारत और सहारनपुर में 121 एकड़ जमीन शामिल है. जब्त की गयी यूनिवर्सिटी को उसके भाई और बेटे संभाल रहे थे. बीते कई महीनों से मोहम्मद इकबाल फरार है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इकबाल ने अरब देशों में शरण ली है. इकबाल को देश की कई एजेंसियां तलाश रही हैं. इकबाल पर अवैध खनन और धन चोरी के कई गंभीर आरोप लगे हैं. अवैध खनन मामले में मोहम्मद इकबाल, ट्रस्ट और उसके परिवार के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. इस मामले को लेकर ईडी ने कहा कि, ”पूर्व एमएलसी फरार है, माना जा रहा है कि वह दुबई में है. मोहम्मद इकबाल के चार बेटे हैं. बेटों और भाई के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जो जेल में बंद हैं. ”

फरार एमएलसी ने दुबई में ली शरण

वही इस मामले पर बोलते हुए प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कहा है कि, ये संपत्तियां अब्दुल वहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर दर्ज हैं, इन पर मोहम्मद इकबाल और उनके परिवार के सदस्यों का कंट्रोल था. पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल पिछले काफी लंबे समय से फरार है, माना जा रहा है वह कि वह दुबई में है. देश भर की एक दर्जन से भी ज्यादा एजेंसियां कर रही है. जांच में पता चला कि सभी खनन फर्मो का स्वामित्व और संचालन मोहम्मद इकबाल के पास था. इकबाल और उसकी करीबियों की कंपनियां और फर्मे सहारनपुर और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर अवध खनन में शामिल थी. इसके जरिए इकबाल के साथ करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया जबकि इन कंपनियों से उनका कोई कारोबारी संबंध नहीं था, इस अवैध कमाई को आयकर विवरण में छुपाया गया.”

Also Read: RSS नेता के बयान पर रामदेव का पलटवार, कह दी ये बात…

इसके बाद में पूरा पैसा अब्दुल वहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के बैंक खाते में भेजा गया, अधिकांश धन को सुरक्षित कर्ज और दान के रूप में दिया गया था. बाद में इस धन का उपयोग भवनो के निर्माण और विश्वविद्यालय की जमीन खरीदने में किया गया. इस प्रकार, ट्रस्ट ने ग्लोबल यूनिवर्सिटी में लगभग पांच सौ करोड़ रुपये का निवेश किया. यूनिवर्सिटी की जमीन और भावनो का मूल्य वर्तमान में 4400 करोड़ रुपये है. वर्तमान में परिवार के सभी सदस्य, पूर्व एमएलसी इकबाल के भाई और चारों बेटे, अलग-अलग जेलों में बंद हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More