RSS नेता के बयान पर रामदेव का पलटवार, कह दी ये बात…

0

केंद्र में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की वापसी के बाद योग गुरू बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया सामने आयी है, इस दौरान उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, ”नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश और आगे बढ़ेगा. पत्रकारों से बात करते हुए बाबा रामदेव ने तमाम मुद्दों पर जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार से अपेक्षाओं का भी जिक्र किया है.”

इसके आगे रामदेव ने 10 सालों में मोदी सरकार के कामों की सराहना करते हुए कहा है कि, ”नरेंद्र मोदी ने पिछले दस वर्षों में देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक ताने बाने को उत्कृष्टता प्रदान की और सबका साथ सबका विकास सबके प्रयास के पुरुषार्थ के साथ एक कीर्तिमान रचा है. उन्होंने कहा कि हम आश्वस्त हैं कि हमारा देश आगे बढ़ेगा. देश के सामने चाहे जितनी भी चुनौतियां हों, पीएम मोदी देश को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे, हम ऐसी अपेक्षा करते है.”

RSS नेता के बयान पर दी प्रतिक्रिया

वही मीडिया से बातचीत के दौरान जब रामदेव से आरएसएस पदाधिकारी इंद्रेश कुमार द्वारा बीजेपी को लेकर दिये गए बयान पर सवाल किया गया तो, उन्होने इस बात का जवाब देते हुए कहा है कि, ”राजनीतिक बयानबाजी चलती रहती है, राम सबके हैं, राष्ट्र सबका है और आपस में भी हम सब सबके है. किसी भी प्रकार की जाति, संप्रदाय या विचारधाराओं के नाम पर देश में भेदभाव की नींव डालना राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए ठीक नहीं है.”

RSS नेता ने बीजेपी को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

गौरतलब है कि, बीते शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवबक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को प्राप्त परिणाम को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. इस दौरान उन्होने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे अहंकारी कहते हुए कहा था कि, ”भगवान राम की भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई थी, इसलिए 241 पर सिमट गई. इस चुनाव में बीजेपी का अहंकार ध्वस्त हो गया है. इन लोगों ने भगवान राम की भक्ति तो की थी, मगर इनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया.”

Also Read: मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, बताया इस दिन से यूपी वालों को मिलेगी बारिश की सौगात…. 

इसके आगे उन्होने कहा था कि, ”आज भगवान राम ने इनके अहंकार को खत्म कर दिया है. ये लोग इस चुनाव में प्रशंसनीय परिणाम नहीं दे पाए. शायद अब इन्हें लोकतंत्र की ताकत का एहसास हो चुका होगा. हालांकि, यह राम जी की ही कृपा थी कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बन सकी, लेकिन इसके बावजूद भी ये लोग राम जी कृपा को नहीं समझ पाए.”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More