गरीब बुनकरों को ‘बिचौलियों की मार’ से बचाएंगे पीएम

0

बनारस समेत पूर्वांचल के बुनकरों के लिए दुनिया के बाजार में जाने का आसान रास्ता खुल जाएगा। 22 सितंबर को पीएम बनारस पहुंचने के साथ सबसे पहले अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट 253 करोड़ से बने बुनकर ट्रेड फैसिलिटी सेंटर (टीएफसी) का लोकार्पण करेंगे। यह सेंटर बनारसी ताने-बाने को सहेजगा तो गरीब बुनकरों को बिचौलियों की ‘मार’ से निजात दिलाएगा।

also read :  कहीं ‘खराब जीवनशैली बिगड़ न दें’ आपकी सेहत

शहर से करीब दस किलोमीटर दूर बड़ा लालपुर इलाके में नवनिर्मित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर सज-संवरकर तैयार है। इसकी आधारशिला बतौर सांसद पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 नवंबर 2014 को पहले बनारस दौरे में रखी थी।

also read : ‘आये नवरात्रें माता के’… मंदिर में लगी माता के भक्तों की लम्बी कतारें

बेचने और खरीदार के बीच सीधा सौदा होगा

चुनाव में पीएम मोदी ने बनारसी बुनकरों को बड़ा सपना दिखाने संग वादा किया था ’। ट्रेड फैसिलिटी सेंटर के सेंट्रल हॉल में शीशे के फ्रेम में डिस्प्ले की गई विश्व प्रसिद्ध बनारसी साड़ियों की चमक पूरी दुनिया के लिए आकर्षण बनेगी। हैंडलूम का ताना-बाना भी देखने को मिलेगा। सेंटर के बाकी हिस्सोंष में भदोही की कालीन और पूर्वांचल के विभिन्न शिल्प उत्पाद अपनी चमक बिखेर रहे हैं।  इस सेंटर की खासियत यह है कि यहां एक ही छत के नीचे न केवल बुनकर अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगा सकेंगे बल्कि बेचने और खरीदार के बीच सीधा सौदा होगा।

पांच योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे

यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में तीन दिन तक बनारस में रुककर बीजेपी को रेकॉर्ड सीट दिलाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी लगभग छह महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिन के दौरे पर 22 सितंबर को आ रहे हैं। मोदी बनारस के इस दौरे में 17 परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ पांच योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

also read :  सभी की निगाहें लेग स्पिनर युजवेंद्र और चाइनामैन पर …

लगभग एक लाख लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे

केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यूपी में सरकार बनाने के लिए विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में बनारस में रहकर पीएम ने पूर्वांचल को जिस तरह तैयार किया था, उसका चमत्कारिक असर देखने को मिला। बनारस में दस की दस विधानसभा सीटों पर जहां सहयोगी दलों के साथ सफलता मिली, वहीं अगल-बगल के जिलों में भी कुछ ऐसी ही सफलता मिली। पीएम 22 व 23 सितंबर को बनारस में तीन सभा करने के साथ लगभग एक लाख लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे। पीएम डीएलडब्ल्यू ऑडिटोरियम में पार्टी के विशिष्ट सौ कार्यकर्ताओं की बैठक कर फीडबैक लेंगे।

also read :  नक्सलियों ने उपसरपंच सहित 8 लोगों का किया अपहरण

आरोग्य पशु मेला का उद्‌घाटन व शौचालय की नींव रखेंगे

इसके बाद प्रबुद्धजनों से संवाद कर सरकार की कार्यप्रणाली का हाल जानेंगे। फिर बीएचयू व अन्य विविद्यालय के डीन, निदेशकों से मुलाकात करेंगे, 23 सितंबर को पीएम शहंशाहपुर में प्रधानमंत्री गरीब आवासीय योजना के 27 हजार और फसल ऋण मोचन योजना के पांच हजार लाभार्थियों सहित लगभग पच्चीस हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाहंशाहपुर में आरोग्य पशु मेला का उद्‌घाटन व शौचालय की नींव रखेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।) 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More