नई दिल्ली: म्यांमार में 7.7 त्रीवता का भूकंप आया है. इस भूकंप के आने के बाद म्यांमार में कुछ इमारतें झुक गई है. इतना ही नहीं इसका असर इतना था कि इसका प्रभाव दिल्ली में देखने को मिला है. दूसरी ओर थाईलैंड में इस भूकंप की वजह के कई इमारतें ढह गई है. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र म्यांमार बताया जा रहा है.
भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके…
भूकंप के झटके शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए. झटकों से घबराए खासकर हाई-राइज बिल्डिंग में रहने वाले लोग खौफ के चलते ज्यादा डरते हुए खुले स्थानों की ओर दौड़े. हालांकि, भारत में इसका असर म्यांमार और बांग्लादेश के मुकाबले कम रहा.
आसपास के देशों में भी असर
भूकंप की तीव्रता अधिक होने के कारण म्यामांर के आसपास के देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर में भी इसके झटके महसूस किए गए.
बैंकॉक में भूकंप से काफी नुकसान…
बता दें कि शुक्रवार को भूकंप आने के बाद थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में एक निर्माणधीन ईमारत ढह गई. इस घटने में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है .इसको लेकर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घूल के गुबार के बीच एक ईमारत ढहती नजर आ रही है और लोग चिल्लाते हुए भागते नजर आ रहे हैं.
7.2 तीव्रता के भूकंप ने हमेशा मचाई है तबाही…
आपको बता दें कि दुनिया में जब -जब 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है तब- तब इसने तबाही मचाई है. तो आइये जानते हैं कब-कब आया इस तरह का भूकंप और मची तबाही…
ताइवान 2024: 2 अप्रैल 2024 को ताइवान में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. इसने जहां गगनचुंबी इमारतों को झुका दिया वहीं बिजली सप्लाई ठप कर दी. साथ ही इसने भूस्खलन को ट्रिगर किया. आसपास के क्षेत्रों जैसे जापान के कुछ द्वीपों में सुनामी तक की चेतावनी भी जारी हुई. सटीक नुकसान का आंकलन अभी तक उपलब्ध नहीं है.
ALSO READ : व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा, जानें क्यों है अहम?
मोरक्को, 2023: 8 सितंबर 2023 को मोरक्को में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने माराकेच के पास पहाड़ी इलाकों में भारी तबाही मचाई. इसकी जद में आने से सैकड़ों लोग मारे गए और कई गांव मलबे में दब गए. इसे पिछले 120 साल का सबसे शक्तिशाली भूकंप माना गया.
हैती, 2021: 14 अगस्त 2021 को हैती में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने दक्षिणी क्षेत्रों, खासकर लेस केयस और जेरेमी जैसे शहरों को तबाह कर दिया. इस भूकंप में जहां 2,200 से अधिक लोगों की मौत हुई वहीं 12,000 से ज्यादा लोगों के घायल होने के साथ हजारों इमारतें ढह गईं. इसकी उथली गहराई (लगभग 10 किमी) ने विनाश को और बढ़ाया.
ALSO READ : 29 मार्च को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखाई देगा या नहीं
मेक्सिको, 2018: 16 फरवरी 2018 को ओहाका राज्य में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि यह (24 किमी) गहरा था, फिर भी इसने सैकड़ों इमारतों को नुकसान पहुंचाया जिससे मेक्सिको सिटी तक झटके महसूस हुए. इस भूकंप के चलते मृत्यु दर तो कम रही लेकिन संरचनात्मक क्षति व्यापक थी.
तुर्की, 2011: 23 अक्टूबर 2011 को वान प्रांत में 7.2 तीव्रता के भूकंप ने 600 से अधिक लोगों की जान ली और हजारों इमारतों को नष्ट कर दिया. इसके बाद 200 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स ने स्थिति को और बदतर बना दिया.