‘कांग्रेस के कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर 60 साल तक भुगता आतंक” – पीएम मोदी
मणिशंकर को पीएम मोदी का करारा जवाब
ओडिशा के कंधमाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि, आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे कंधमाल पहुंचते ही ऐसे आशीर्वाद मिले हैं, जो मैं जीवन भर नहीं भूल सकता. ये आशीर्वाद देश भर में क्या बदलाव आ रहा है और कैसा बदलाव आ रहा है उसका स्पष्ट उदाहरण है. प्रधानमंत्री मोदी ने पोखरण परमाणु परीक्षण का जिक्र करते हुए कहा, ’26 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था. हमनें ये दिखा दिया था कि देशभक्ति से ओत-प्रोत सरकार देशहित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए, देश के लोगों को आशा-अपेक्षा के लिए कैसे काम करती है.’
”भाजपा का मुख्यमंत्री बनना तय है”
पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘ भाजपा भी उड़िया भाषा और उड़िया संस्कृति के प्रति समर्पित है.ऐसा कोई बेटा या बेटी जो ओडिशा की मिट्टी से निकला हो, यहां की संस्कृति को समझता है, उसका भाजपा का मुख्यमंत्री बनना तय है. मैं आपको 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा की सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह का निमंत्रण देने आया हूं. 7 दशक पहले श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रबंधन के लिए नियम बनाए गए थे. इन्हीं में से एक नियम था कि मंदिर के सोना चांदी, कीमती पत्थर और सारी चल-अचल संपत्ति का रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा. इसके बाद श्री रत्न भंडार में रखे कीमती सामान की लिस्ट तैयार की गई थी. इस रत्न भंडार का आखिरी बार मूल्यांकन करीब 45 साल पहले किया गया था.’
मणिशंकर के बयान पर दिया करारा जवाब
प्रधानमंत्री मोदी ने मणिशंकर अय्यर का नाम लिए बिना उनके बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘एक वो दिन था, जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य से परिचित कराया था. दूसरी तरफ कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है.वो कहते हैं कि ‘संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है.’
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है. देश ने कितने आतंकी हमले झेले हैं. देश भूल नहीं सकता कि आतंकियों को सबक सिखाने के बजाय…ये लोग आतंकी संगठनों के साथ बैठकें करते थे. 26/11 के मुंबई हमले के बाद इन लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी, कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें. और क्यों? क्योंकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लगता था कि अगर हम कार्रवाई करेंगे तो हमारा वोटबैंक नाराज हो जाएगा.’
Also Read: 11 बजे पूजा, 1 बजे पीसी, शाम को रोड शो, जेल रिहा होकर चुनावी माहौल तैयार करेंगे केजरीवाल…
जानें मणिशंकर क्या कहा था ?
सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर ने पाकिस्तान पर बोलते हुए कहा था कि, ”भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि पड़ोसी मुल्क के पास परमाणु बम है. अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वह भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकता है. अय्यर ने कहा कि भारत को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है. मुझे ये समझ नहीं आता कि मौजूदा सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे क्योंकि वहां आतंकवाद है. ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है. वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इन बम का इस्तेमाल कर सकता है.’