MCD चुनाव के चलते आज से तीन दिन तक रहेगा ‘ड्राई डे’
दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार से तीन दिन ड्राई डे रहेगा. यानी राजधानी में तीन दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. आबकारी विभाग ने एमसीडी चुनाव के चलते शुक्रवार से रविवार तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम के 250 वार्डों के लिए रविवार को मतदान होना है. वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी. ऐसे में 7 दिसंबर को भी ड्राई डे रहेगा यानी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
'Dry Days' to be imposed on Delhi three days ahead of MCD polls
Read @ANI Story | https://t.co/E3RJ1LhEQN#DryDays #Delhi #liquor #MCDPolls #MCD pic.twitter.com/K7wgYZS8W2
— ANI Digital (@ani_digital) December 2, 2022
दिल्ली आबकारी विभाग कमिश्नर कृष्ण मोहन उप्पू ने बुधवार को बताया कि एक्साइज रूल्स 2010 के Rule 52 के तहत 2 से 4 दिसंबर तक और 7 दिसंबर को ड्राई डे रहेगा. ड्राई डे उन दिनों को कहा जाता है, जब सरकार दुकानों, क्लब, बार में शराब की ब्रिकी पर रोक लगाती है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में 2 दिसंबर शुक्रवार को शाम 5.30 बजे से 4 दिसंबर शाम 5.30 तक ड्राई डे रहेगा. इतना ही नहीं 7 दिसंबर को यानी नतीजों के पूरे दिन ड्राई डे रहेगा. यानी शराब की ब्रिकी पर रोक रहेगी.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. इस चुनाव में 1336 प्रत्याशी मैदान में हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीडी चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों में 56 फीसदी ऐसे हैं, जो केवल 12वीं पास हैं. इतना ही नहीं 60 उम्मीदवार तो ऐसे हैं, जो कभी स्कूल ही नहीं गए, छह प्रत्याशी पीएचडी हैं और 12 उम्मीदवार ने डिप्लोमा कर रखा है. सिर्फ 36 फीसदी यानी 487 उम्मीदवारों ने ही उच्च शिक्षा हासिल की है. 20 ऐसे हैं, जो साक्षर हैं लेकिन कभी स्कूल नहीं गए हैं.
Also Read: JNU परिसर की दीवारों में लिखे ब्राह्मण विरोधी नारे, तोड़फोड़, प्रशासन मौन