खतरे में खोजी कुत्तों की नौकरी, खास तरह की गिलहरियों को ट्रेनिंग दे रही इस देश की पुलिस
बॉलीवुड और हॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में दिखाते हैं कि पुलिस के साथ रहने वाला एक खोजी कुत्ता कहीं से भी बम या अन्य चीजों को निकाल लाता है. जिससे पुलिस को उस केस को निपटाने में काफी मदद मिलती है. वहीं, रियल जीवन में पुलिस और सुरक्षाबलों के पास खोजी कुत्ते (स्निफर डॉग्स) होते हैं, जिनकी सूंघने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है. इसी वजह से ये खोजी कुत्ते बड़े-बड़े सुरागों का पता लगा लेते हैं. लेकिन, अब चीन देश के इन खोजी कुत्तों की नौकरी के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, चीन की पुलिस कुत्तों की जगह अब गिलहरियों को नौकरी पर रख रही है. इसी क्रम में वहां पर खोजी गिलहरियों की एक टीम तैयार हो रही है.
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, चोंगकिंग में ड्रग्स का इस्तेमाल काफी मात्रा में किया जाता है. इसी समस्या से निजात पाने के लिए चीन की पुलिस एक खास तरह की गिलहरियों को ट्रेनिंग दे रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, चॉन्गकिंग के हेचुआन में क्रिमिनल पुलिस डिटैचमेंट की पुलिस डॉग ब्रिगेड ने ‘ड्रग स्निफिंग स्क्विरल’ के नये बैच को तैयार किया है. दरअसल, वहां पर कुछ रिसर्च और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी, जिसमें एंटी ड्रग एनिमल्स को तैयार करने की मुहिम छेड़ी गई थी. वैज्ञानिक के मुताबिक, गिलहरियों के सूंघने की शक्ति काफी अच्छी होती है पर अभी तक गिलहरी या अन्य प्रकार के रोडेंट को ट्रेन करने के मेथड में सुधार नहीं हुआ था.
चीन की मीडिया के मुताबिक, हेचुआन की पुलिस डॉग ब्रिगेड ने सफलतापूर्वक ड्रग्स खोजने वाली 6 गिलहरियों को तैयार कर लिया है, जो पुलिस के साथ-साथ जल्द ही काम शुरू करेंगी और छुपे हुए ड्रग्स को खोजने में उनकी मदद करेंगी. पुलिस डॉग ब्रिगेड के लीड ट्रेनर यिन जिन का कहना है कि उनकी टीम ने कुल 6 गिलहरियों को ट्रेन कर दिया है. उन्हें ट्रेन करने के लिए खास तरह की तकनीक और ट्रेनिंग के तरीकों को तैयार किया गया था.
बता दें इन गिलहरियों को ऐसे तैयार किया गया है कि वो किसी जगह पर ड्रग्स को सूंघकर उस जगह खुदाई शुरू कर देंगी और ड्रग्स का खुलासा कर देंगी. टेस्ट के दौरान ये साबित हुआ कि कुत्तों की तरह ही भी ड्रग्स खोजने में कारगर हैं और उनके पास साथ में ज्यादा फायदा इसलिए है क्योंकि वो साइज में छोटे और तेज हैं. गिलहरियां ऊंचे स्थानों पर आसानी से पहुंच सकती हैं, कुत्ते वहां नहीं पहुंच पाते हैं.