प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने से मचा हड़कंप, SPG से लेकर दिल्ली पुलिस तक अलर्ट
प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर सोमवार सुबह ड्रोन देखे जाने की खबर हैं. पीएम मोदी का आवास नो फ्लाइंग जोन और नो ड्रोन जोन के तहत आता है. ऐसे में यहां ड्रोन देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया है. घटना सुबह साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है. पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने तुरंत इस मामले में पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने एक्शन में आते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया और ड्रोन की जांच में जुट गई.
काफी मशक्क्त के बाद भी ‘ड्रोन’ का कोई पता नहीं…
पुलिस की जांच लगातार जारी है लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पीएम आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ने की जानकारी मिली थी. एसपीजी ने सुबह 5.30 बजे पुलिस से संपर्क किया. मामले की जांच जारी है.
पुलिस ने आगे बताया कि एनडीडी कंट्रोल रूम को ड्रोन की जानकारी दी गई थी. पीएम आवास के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाए गए लेकिन कोई ऐसी कोई चीज नहीं मिली. इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से भी संपर्क किया गया लेकिन कुछ नहीं मिला.
कैसी है प्रधानमंत्री की सुरक्षा?
बता दें, प्रधानमंत्री की सुरक्षा काफी कड़ी होती है. इतनी कड़ी कि उनके आवास तक पहुंचने के लिए भी कई तरह की सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ता है फिर वो चाहे उनके परिवार का कोई सदस्य हो कोई अधिकारी. पीएम का आवास 7 लोक कल्याण मार्ग में 12 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है. यहां केवल एक ही एंट्री गेट है और वहां भी एसपीजी का कड़ा पैरा होता है.
प्रधानमंत्री से मिलने के लिए भी एक प्रक्रिया होती है. सचिवों की ओर से पीएम से मिलने वालों के नामों की एक लिस्ट तैयार की जाती है. जो भी पीएम मोदी से मिलने आ रहा है, उसका नाम उस लिस्ट में होना चाहिए, तभी उसकी मुलाकात पीएम से हो सकती है. इसके साथ ही उनके पास एक आइडेंटिटी कार्ड भी होना जरूरी है.
सीएम केजरीवाल के आवास के ऊपर भी ड्रोन देखा गया…
इससे पहले अप्रैल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ऊपर भी ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आई थी जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था.