हिंदू धर्म में सप्ताह का हर एक दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. इसी क्रम में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव शंकर को विधि-विधान से पूजन और व्रत किया जाता है. कहते हैं कि सोमावार के दिन पवित्र मन से भगवान शंकर की आराधना करने वाले भक्तों पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है. कहते हैं कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए ज्यादातर महिलाएं और कन्याएं सोमवार का व्रत रखती हैं, जो काफी फलदायी माना जाता है. सोमवार के दिन उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पूजा करना बेहद ही शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए. आइए आपको बताते हैं कुछ आसान उपाय.
सोमवार के दिन के उपाय…
-सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा से पहले स्नानादि के बाद सफेद, हरे, पीले, लाल या आसमानी रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है.
-इस दिन भोले बाबा के पूजन के समय अक्षत यानि चावल अर्पित करें. ध्यान रखें कि अक्षत खंडित ना हो.
-सोमवार के दिन भगवान शिव के पूजन के बाद दही, सफेद वस्त्र, दूध और शकर का दान करना श्रेष्ठ माना जाता है.
-मान्यता है कि सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा के समय शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से धन की कमी नहीं रहती और बाबा की कृपा बनी रहती है.
-कहते हैं कि सोमवार के दिन शाम के समय कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करना चाहिए. माना जाता है कि इस उपाय से पितृ दोष का प्रभाव कम होता है. इसके अलावा आर्थिक तंगी दूर होती है.
-मान्यता है कि सोमवार के दिन सफेद वस्त्र धारण कर के भगवान शिव शंकर की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा माथे पर चंदन का तिलक लगाकर घर से निकलना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से जातक की कुंडली में चंद्र दोष का प्रभाव कम हो जाता.
-कहते हैं कि सोमवार के दिन भोलेनाथ को अक्षत, चंदन, धतूरा, दूध, आक, गंगा जल, और बेल पत्र आदी चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.
-सोमवार के दिन भगवान शिव को शिव घी, शक्कर और गेंहू के आटे का बना भोग लगाना चाहिए.
Also Read: राशिफल 6 मार्च 2023: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?