सावधान: क्या आप बाथरूम में मोबाइल ले जाते हैं?
आज के दौर में मोबाइल हर इंसान की जरुरत हो गई है, वह एक मिनट भी मोबाइल के बिना नहीं रह सकता है। इंसान खाने को भूल जाता है लेकिन मोबाइल को कभी नहीं भूलता है। लेकिन हम आज आपको एक जरुरी जानकारी देंगे अगर आप भी ऐसा करते हों तो इससे परहेज करें।
कई लोग या यूं कहें तो युवा ज्यादातर मोबाइल को अपने से दूर नहीं रख पाते, यही कारण है कि वो बाथरुम में भी मोबाइल को लेकर जाते हैँ। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल को बाथरुम में ले जाने से आप कई बीमारियों को दावत देने लगते हैं।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बाथरुम में मोबाइल ले जाने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं….
- यूं तो अखबार की जगह मोबाइल ने ले ही ली है लेकिन मोबाइल बाथरूम में ले जाने से आपको मोबाइल पॉट में गिरने का डर भी बना रहता है।
- इसमें कोई शक नहीं बाथरूम ऐसी जगह है जहां बहुत से कीटाणु और बैक्टीरिया होते हैं जो हमें बीमार कर सकते हैं. ऐसे में मोबाइल में जर्म्स लगने का डर रहता है।
- बाथरूम में आप जिस-जिस चीज को छूते हैं उसमें कीटाणु लगे होते हैं, बेशक आप हाथ तो धो लेते हैं लेकिन मोबाइल को नहीं धो पाते।
- ऐसे में आप मोबाइल को बाथरूम में ले जानें से बचें नहीं तो इससे आपको कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं।