जानवरों पर आया डीएम को प्यार, जल्द ही करेगीं ये इंतजाम

0

अपने अच्छे कामों की वजह से चर्चा में रहने वाली हरदोई जनपद की डीएम शुभ्रा सक्सेना के दिल में अब बेजुबान पशुओं (Animals)  के लिए प्यार झलका है। उन्होंने मानवता के नाते ग्रामीणों की मदद से एक गौशाला का शुभारंभ किया।जिसमें उन्होंने शासन से कोई भी सहायता राशि न लेकर सिर्फ ग्रामीणों की मदद से सड़कों पर घूमने वाली छुट्टा गायों के लिये काफी बड़ी जगह में एक गौशाला का शुभारंभ किया है।

 

Also Read:  शशि कपूर का निधन , बॉलीवुड जगत में छाया गम का माहौल

 

डीएम ने बोला जल्द ही गायों को मिलेगी गौशाला

सर्दी गर्मी बरसात के मौसमों से इन बेजुबानों को बचाने के लिये शासन से कोई भी मदद न लेकर सिर्फ ग्रामीणों की मदद से डीएम शुभ्रा सक्सेना ने टड़ियावां ब्लाक के मजरा बहर के गांव कटैया में बंजर भूमि पर गांव वालों की मदद से गायों के लिये एक गौशाला का निर्माण करा दिया।सड़कों पर इधर उधर घूमने वाली छुट्टा गायों को अब गौशाला की छत मिल जाने से इनको सुविधा होगी।

Also Read:  सुशील मोदी ढूंढेंगे तेजप्रताप के लिए दुल्हनिया, पर होगी कुछ शर्ते

 

सड़क में जानवरों के कारण हुई बड़ी दुर्घटनायें

डीएम शुभ्रा सक्सेना बताया कि इन छुट्टा जानवरों की वजह से कई बड़ी दुर्घटनायें हो जाती है,और कई लोगों को दुर्घटना के दौरान अपनी जान भी गावनी पड़ जाती है। इसके साथ ही किसानों की फसल को इन पशुओ की वजह से काफी नुकसान हो जाता है।जिसको ले कर ये पशु किसानों के लिए चिंता का विषय बने हुए थे।गौशाला के शुभारंभ के दौरान एडीएम डॉ विपिन कुमार मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, एएसपी पूर्वी ज्ञानजंय सिंह,सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More