उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेत्रदान दिवस के अवसर पर नेत्रदान के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर ‘जयति भारतम’ संस्था की तरफ से दिव्यांग बच्चों को साथ लेकर नेत्रदान के लिए जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नेत्रदान करने की अपील की।
सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत
बता दे कि संस्था ‘जयति भारतम’ सामाजिक दायित्वों के प्रति सचेत एवं देश के विकास में अपनी पूर्ण भागीदारी और कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति कटिबद्ध है। संस्था वर्ष 2005 से दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए कार्यरत है।
…ताकि सुचारू रूप से चल सके शिक्षा
संस्था द्वारा शिक्षा से वंचित वे बच्चे जो अपनी विशेष आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा एवं शैक्षणिक सामग्री के अभाव में शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई महसूस करते हैं, उन्हें निशुल्क आवासीय सुविधा प्रदान कर समेकित शिक्षा से जोड़ा जाता है। जिससे उनकी शिक्षा सुचारू रूप से चल सके। बच्चों को सामान्य विद्यालयों में प्रवेश मिले और वे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें यही संस्था का मुख्य लक्ष्य है।
संभव हो सके विकास
संस्था की सह निदेशक अवैतनिक रेनू अग्निहोत्री ने बताया कि अपने जीवन के बीच में दृष्टि खो चुके अथवा दिव्यांग हुए लोगों के लिए शिक्षा के साथ-साथ उनके पुनर्वास की व्यवस्था आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है। जिससे उनके व्यक्तित्व विकास को दिशा में ले एवं उनका भी विकास संभव हो सके।