अखिलेश यादव का रामपुर दौरा रद्द, अब इस दिन होगा सपा का ‘हल्लाबोल’
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज आजम खान के समर्थन में होने वाला रामपुर दौरा रद्द हो गया। जिसके बाद उन्होंने लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में अखिलेश ने प्रेस वार्ता करते हुए दौरा रद्द होने की वजह और आगे की रणनीति के बारे में बताया।
13 -14 को दौरे पर अखिलेश:
अखिलेश यादव ने बताया कि रामपुर जिला प्रशासन को दौरे का पूरा कार्यक्रम पहले ही भेज दिया गया था लेकिन जिला प्रशासन ने मोहर्रम और गणेश विसर्जन को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी है। अखिलेश ने कहा कि इसी वजह से रामपुर दौरा रद्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस-बसपा का हो सकता है गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे इस प्रदेश में चुनाव
गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर अखिलेश यादव ने रामपुर दौरे का प्लान बनाया था। इस दौरान वह आजम खान और उनके परिवार से मिलने वाले थे।
हालांकि, अखिलेश के दौरे का विरोध रामपुर कांग्रेस ने करते हुए राज्यपाल और सीएम योगी को पत्र दिया था, जिसमे उन्होंने अखिलेश के दौरे के कारण रामपुर में दंगे की आशंका जताई थी। अखिलेश ने इस मामले में भी प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार की भाषा बोल रही है।