शियामेन में मोदी व पुतिन के बीच द्विपक्षीय संबंधों व व्यापार पर चर्चा

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने ब्रिक्स सम्मेलन से इतर सोमवार को द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में व्यापार व निवेश, प्राकृतिक गैस, पर्यटन व युवाओं के विनिमय कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं को बैठक की जानकारी देते हुए कहा, “दोनों नेताओं ने यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की, जिसमें मूल रूप से द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं पर बातचीत हुई।

read more :  एटीएम से ‘200 रुपयेका नोट जेबमें जाने में लगेगा वक्त

द्विपक्षीय मुद्दों के कई पहलुओं पर चर्चा

उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री के इस साल की शुरुआत में हुए रूस दौरे को याद किया।उन्होंने कहा कि पुतिन ने ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में भारत की उच्चस्तरीय भागीदारी के लिए मोदी को धन्यवाद दिया। इसका आयोजन रूस के पूर्वी बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तोक में हो रहा है।कुमार ने कहा कि दोनों नेताओं ने प्राकृतिक गैस व तेल क्षेत्र में सहयोग सहित द्विपक्षीय मुद्दों के कई पहलुओं पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार व निवेश के कैसे बढ़ावा दिया जाए

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार व निवेश के कैसे बढ़ावा दिया जाए, इस पर चर्चा की।दोनों नेताओं की यह मुलाकात तीन महीने बाद हो रही है। इससे पहले दोनों रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में वार्षिक भारत-रूस सम्मेलन के दौरान मिले थे, इसके बाद इसी महीने में अस्ताना में एससीओ बैठक में दोनों में भी इनकी मुलाकात हुई थी।

सेंट पीटर्सबर्ग सम्मेलन में दोनों देशों के बीच तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र (केएनपीपी) की इकाई पांच और छह की स्थापना के लिए समझौते हुए थे और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को नई दिशा देने पर सहमति बनी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More