दिलवालों कि दिल्ली में इस मामले ने दिल दहला दिया,जानवरों की तरह हमला कर एक युवक की ली जान
दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।खबर है कि सात-आठ लड़कों ने लूटपाट के दौरान हुई लड़ाई के बाद दो युवकों पर बड़े-बड़े पत्थरों से हमला किया । आरोपी दोनों को जमीन पर गिराकर तब तक मारता रहा जब तक दोनों बेहोश नहीं हो गए। इसके बाद आरोपियों ने दोनों को कड़कड़ाती ठंड में गहरी नाली में फेक दिया । घटना के बाद आरोपी पीड़ितों से तीन हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
एम्स में कराया भर्ती
सूत्रों के अनुसार दोनों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहा जतिन की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। बृहस्पतिवार को मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ तो पुलिस ने अपना प्रतिक्रिया दिया । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में शामिल एक आरोपी रमजान अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकि आरोपियों की तलाश जारी है।
दोस्त के जन्मदिन से लौट रहे थे पीड़ित
खबर है की जतिन और पंकज अपने दोस्त सचिन के भाई के जन्मदिन में गए थे। करीब 2 बजे वापस लौट रहे थे। सचिन के घर से निकलते ही नंबर 3 गली में 7- 8 लड़कों ने उन दोनों को वहां रोक लिया। एक आरोपी ने जतिन से जो कुछ है देने के लिए कहा। इस बात पर जतिन की आरोपियों से बहस हो गई। इसी बीच आरोपियों ने जतिन को जमीन पर गिराकर उसकी कमर में बड़े पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। हमले के दौरान वह बेहोश हो गया।
एक आरोपी गिरफ्तार
पंकज ने जब जतिन से बहस कर रहे आरोपियों का विरोध किया तो उस पर भी आरोपियों ने जानलेवा हमला किया । उसके बाद आरोपियों ने जतिन की जेब से तीन हजार रुपये और अन्य सामान निकालकर जतिन और पंकज को गहरी नाली में फेंक दिया। कुछ होश होने की वजह से पंकज खुद ही नाली से निकला।और उसने चिल्लाकर रस्ते चलते लोगों से मदद की गुहार लगायी। किसी ने जतिन को बेहोशी की हालत में नाली से निकालकर पुलिस व उसके परिजनों को सूचित किया गया। एम्स ट्रामा सेंटर में दोनों को इलाज के लिए भेजा गया। जहां जतिन की बुधवार को मौत हो गई। बृहस्पतिवार को वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने बताया एक आरोपी रमजान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: IPL: रिटेंशन के बाद हुआ कन्फर्म, ये स्टार खिलाड़ी बनेगा लखनऊ टीम का कप्तान!
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)