इस दिन सजेगा क्रिकेट खिलाड़ियों का बाजार, IPL मेगा ऑक्शन की तारीख हुई कन्फर्म

बीसीसीआई ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के आयोजन कब और कहां होगा इसका ऐलान कर दिया है। आईपीएल का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा।

0

बीसीसीआई ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के आयोजन कब और कहां होगा इसका ऐलान कर दिया है। आईपीएल का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा। यह आईपीएल का आखिरी मेगा ऑक्शन होगा। वही इससे पहले खबरें आई थी कि 7 व 8 फरवरी को आईपीएल मेगा ऑक्शन होगा। लेकिन अब बोर्ड अधिकारी ने कन्फर्म कर दिया है। वही कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए इस बार IPL का मेगा ऑक्शन भारत में ही होगा। ऑक्शन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

इस बार IPL में होगीं 10 टीमे:

जानकारी के मुताबिक पहले आईपीएल का मेगा ऑक्शन यूएई में होना था। लेकिन बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल ऐसा कोई प्लान नही है। बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा सकता है। इसलिए भारत में ऑक्शन कराना आसान होगा। बता दें कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में 8 कई जगह 10 टीमें होंगी। क्योंकि इस बार आईपीएल में दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद भी जुड़ गई हैं। वही दोनों टीमों के पास ड्राफ्ट में चुने गए तीन खिलाड़ियों का ऐलान करने के लिए क्रिसमस तक यानि (25 दिसंबर) तक का समय है।

टीमों के पर्स में बाकी रकम:

मुंबई इंडियंस (MI):

  1. रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये)
  2. जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये)
  3. सूर्यकुमार यादव ( 8 करोड़ रुपये)
  4. कीरोन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये)
  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए- 42 करोड़ रुपये
  • अब पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्स (PBKS)

  1. मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये)
  2. अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)
  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए-16 करोड़ रुपये
  • अब पैसे बचे-72 करोड़

(इस टीम के पर्स से मयंक अग्रवाल के लिए 2 करोड़ रुपये ज्यादा कटेंगे)

केकेआर (KKR)

  1. आंद्रे रसल (12 करोड़ रुपये),
  2. वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये),
  3. वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये),
  4. सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)
  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए-34 करोड़ रुपये
  • अब पैसे बचे-48 करोड़ रुपये

(इस टीम के पर्स से आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती के लिए 4-4 करोड़ रुपये ज्यादा कटे हैं)

सीएसके (CSK)

  1. रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये)
  2. महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़ रुपये),
  3. मोईन अली (8 करोड़ रुपये)
  4. ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये)
  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए-42 करोड़ रुपये
  • अब पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये

आरसीबी (RCB)

  1. विराट कोहली (15 करोड़ रुपये),
  2. ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये)
  3. मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये)
  • पर्स में कुल-90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए- 33 करोड़ रुपये
  • अब पैसे बचे- 57 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

  1. केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये)
  2. अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये)
  3. उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)
  • पर्स में कुल – 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए-22 करोड़ रुपये
  • अब पैसे बचे- 68 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

  1. ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये)
  2. अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये, रूल के तहत पर्स से 12 करोड़ रुपये कटेंगे)
  3. पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़ रुपये, रूल के हिसाब से पर्स से 8 करोड़ रुपये कटेंगे)
  4. एनरिच नॉर्खिया (6.5 करोड़ रुपये)
  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए 42.50
  • अब पैसे बचे-47.50 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स (RR)

  1. संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये)
  2. जोस बटलर (10 करोड़ रुपये)
  3. यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये)
  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए- 28 करोड़
  • अब पैसे बचे- 62 करोड़ रुपये

अहमदाबाद:

  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए- 0
  • अब पैसे बचे- 90 करोड़ रुपये

लखनऊ:

  • पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये
  • खर्च किए- 0
  • अब पैसे बचे- 90 करोड़ रुपये

 

यह भी पढ़ें: IPL: रिटेंशन के बाद हुआ कन्फर्म, ये स्टार खिलाड़ी बनेगा लखनऊ टीम का कप्तान!

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More