राम चरण की दीवानगी ! आंध्रप्रदेश में लगाया गया अब तक का सबसे बड़ा कटआउट…

0

साउथ सिनेमा के अभिनेताओं की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. अभी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में दीवानगी का दौर खत्म भी नहीं हुआ था कि, उससे पहले ग्लोबल स्टार राम चरण की आगामी फिल्म गेम चेंजर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखते ही बन रहा है. फिल्म निर्देशक शंकर शनमुगम द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक राजनीतिक ड्रामा है, जिसमें रामचरण डबल रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसको लेकर उत्साहित फैंस के लिए राम चरण का 256 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया है. इससे रामचरण और फिल्म दोनों के ही प्रति लोगों की दीवानगी देखते ही बन रही है.

यहां लगाया गया है रामचरण का कटआउट

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रामचरण की फिल्म गेम चेंजर का विशाल 256 फीट का कटआउट लगाया गया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किसी भी भारतीय फिल्म स्टार के लिए लगाया गया सबसे बड़ा कटआउट है. रामचरण का विशाल कटआउट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कटआउट ने फिल्म के प्रति दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा दिया है.

कब रिलीज होगी गेम चेंजर ?

वहीं बात करें अगर फिल्म की रिलीज डेट की तो, यह फिल्म नए साल की 10 जनवरी 2025 को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में रामचरण तेजा के अलावा कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, समुथिरकानी, श्रीकांत और नवीन चंद्रा जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं. वहीं निर्माता दिल राजू द्वारा समर्थित इस फिल्म को विशाल पैमाने पर तैयार किया गया है. थमन द्वारा रचित संगीत ने सभी का दिल जीत लिया है और अब दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग हैदराबाद, न्यूजीलैंड, विशाखापत्तनम, मुंबई और चंडीगढ़ में की गई है. फिल्म का संपादन शमीर मुहम्मद और रूबेन ने किया है. यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज की जाएगी.

Also Read: मशहूर एक्टर की होटल में मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच…

किस किरदार में नजर आएंगे स्टार्स

फिल्म में राम चरण दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे. वे राम नंदन के रूप में एक आईएएस अधिकारी तथा उनके पिता अप्पन्ना के रूप में भी दिखेंगे. वहीं एसजे सूर्या कोरीवली राजमूर्ति के रूप में फिल्म में दिखाई देंगे. राम की प्रेमिका जाबिलम्मा का किरदार कियारा आडवाणी निभाएंगी, जबकि अंजलि राम चरण की मां और अप्पन्ना की पत्नी के रूप में नजर आएंगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More