जानें महाकुंभ 2025 में शाही स्नान की तिथि और नियम ?
इस वर्ष महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक होगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेने वाले हैं. महाकुंभ का आयोजन त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल) पर किया जाता है, जिसे धार्मिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. माना जाता है कि यहां स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, महाकुंभ में शाही स्नान का विशेष महत्व होता है. इस स्नान की शुरूआत सबसे पहले साधु-संत स्नान करते हैं. उसके बाद आम लोग स्नान करते हैं. इसे शाही स्नान इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें साधु-संतों को सम्मानपूर्वक स्नान कराया जाता है और यह न केवल शारीरिक सफाई के लिए बल्कि आत्मा की शुद्धि के लिए भी किया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं शाही स्नान की तिथियां और नियम….
क्या है शाही स्नान के नियम ?
शाही स्नान के लिए कुछ विशेष नियम निर्धारित किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होता है. शाही स्नान की परंपरा के अनुसार, सबसे पहले साधु-संत स्नान करते हैं, उसके बाद ही आम श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा सकते हैं. इस दौरान साबुन या शैंपू का उपयोग वर्जित माना जाता है. ऐसा इसलिए माना जाता है कि इन चीजों के प्रयोग से पवित्र जल की शुद्धता भंग हो सकती है. वहीं स्नान के बाद जरूरतमंदों को कपड़े अन्न और अन्य वस्तुएं दान करना शुभ माना जाता है. महाकुंभ के दौरान ग्रहों और नक्षत्रों की विशेष स्थिति के कारण संगम का जल अत्यधिक पवित्र माना जाता है. इसलिए शाही स्नान को विशेष रूप से शुभ और आध्यात्मिक उन्नति का साधन माना जाता है.
शाही स्नान के शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन होगा. इस दिन पौष पूर्णिमा की शुरुआत सुबह 5 बजकर 03 मिनट पर होगी और इसका समापन 14 जनवरी को रात 3 बजकर 56 मिनट पर होगा. ब्रह्म मुहूर्त 13 जनवरी को सुबह 5 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 57 मिनट तक, गोधूलि मुहूर्त शाम 5 बजकर 42 मिनट से 6 बजकर 09 मिनट तक, और निशिता मुहूर्त रात 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.
Also Read: Mahakumbh 2025: नए साल में इस दिन से होगी महाकुंभ की शुरुआत…
कुंभ में शाही स्नान की तिथियां
पहला शाही स्नान – 13 जनवरी 2025 – मकर संक्रांति
दूसरा शाही स्नान – 29 जनवरी 2025 – मौनी अमावस्या
तीसरा शाही स्नान – 3 फरवरी 2025 – बसंत पंचमी
चौथा शाही स्नान – 12 फरवरी 2025 – माघी पूर्णिमा
पांचवां शाही स्नान – 26 फरवरी 2025 – महाशिवरात्रि