PFI बैन: ब्रजेश पाठक बोले- एक-एक सदस्य की होगी धरपकड़, देश से होगा सफाया
भारत सरकार ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) को गैरकानूनी घोषित करते हुए 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. इस पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह निर्णय स्वागतयोग्य है और हम इसकी प्रशंसा करते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं, देश उन्हें स्वीकार नहीं करेगा और जवाब देगा.
जनविरोधी संगठनों की देश में कोई जगह नहीं है। #PFI को बैन करने पर आदरणीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी का आभार। @myogiadityanath @PMOIndia pic.twitter.com/AW1RAPbFUf
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) September 28, 2022
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि यूपी से पीएफआई का सफाया होगा. एक-एक सदस्य की धरपकड़ होगी. असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस प्रशासन पीएफआई के सारे मंसूबों पर पानी फेरने में जुटी है. पीएफआई पर पाबंदी जरूरी थी. भाजपा सरकार आतंकवाद के लिए अपनी जीरो टोलेरेंस नीति पर अडिग है.
Also Read: भारत में 5 साल के लिए बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, ये संगठन भी प्रतिबंधित
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी दशा में आतंकी संगठन व उनके शह देने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी. गृह मंत्री ने पांच साल के लिए पीएफआई पर पाबंदी लगाई है. इसका देश व उत्तर प्रदेश की जनता स्वागत करती है. गैरसामाजिक व गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त इस संगठन पर प्रतिबंध लगाकर सरकार ने देश में अच्छा संदेश दिया. पीएफआई जैसे अन्य संगठन भी सरकार के निशाने पर हैं ताकि गैरकानूनी संगठन सिर न उठा सके.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि पीएफआई व उनके सहयोगी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार किए गए संगठन के सदस्यों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है. समूचे देश से पीएफआई का सफाया होगा. पीएफआई जैसी राष्ट्र विरोधी शक्तियों को हर हाल में खत्म किया जाएगा. ताकि उनके सहयोगी भी इस घटना से सबक लें. भविष्य में इस तरह के संगठन सिर न उठा सके.
Also Read: PFI बैन: भड़के नेताओं ने की आरएसएस प्रतिबंध की मांग, कही ये बात