भारत में 5 साल के लिए बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, ये संगठन भी प्रतिबंधित

0

कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते भारत में 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. यूएपीए एक्ट के तहत इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा 8 और संगठनों को बैन किया गया है. कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पीएफआई के खिलाफ बीते मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समेत सुरक्षा एजेंसियों ने 7 राज्यों में कार्रवाई की थी. इस दौरान 230 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था.

बता दें पीएफआई एक कट्टरपंथी संगठन है. साल 2017 में एनआईए ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. एनआईए जांच में इस संगठन के कथित रूप से हिंसक और आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के बात आई थी. एनआईए के डोजियर के मुताबिक यह संगठन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना गया.

ये संगठन भी प्रतिबंधित…

1- रिहैब इंडिया फाउंडेशन
2- कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया
3- ऑल इंडिया इमाम काउंसिल
4- नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन
5- नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट
6- एम्पावर इंडिया फाउंडेशन
7- रिहैब फाउंडेशन(केरल)
8- जूनियर फ्रंट

7 राज्यों में 230 से अधिक पकड़े…

पीएफआई की आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों पर बीते मंगलवार को एनआईए समेत सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई की. यूपी, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, असम और मध्य प्रदेश में 230 से अधिक लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया था. एनआईए व पुलिस टीमों ने मंगलवार तड़के से ही पीएफआई के ठिकानों पर छापे मारने शुरू किए, जो दिनभर चले. कर्नाटक में सर्वाधिक 80, जबकि यूपी में 57 लोगों को पकड़ा गया है.

एनआईए को मिली सूचना के मुताबिक, पिछली कार्रवाई के बाद पीएफआई की पूरे देश में प्रदर्शन व आतंकी वारदात के जरिये कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश थी. खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में अशांति फैलाने की तैयारी कर ली गई थी. इसे देखते हुए ऐसे इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. असम व महाराष्ट्र में 25-25 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

महाराष्ट्र में 15 लोग हिरासत में हैं. दिल्ली में 32 लोग हिरासत में हैं. मध्य प्रदेश में 21 लोग हिरासत में हैं. गुजरात में लोग हिरासत में हैं. इससे पहले, 22 सितंबर को हुई कार्रवाई में 16 राज्यों में 106 लोग गिरफ्तार किए गए थे. एनआईए पीएफआई की संलिप्तता वाले 19 एफआईआर पर कार्रवाई कर रही है. एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार के अनुसार छापे में कई आपत्तिजनक दस्तावेज और सबूत मिले हैं. इन सबूतों के आधार पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

उधर, दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया नगर जैसे इलाकों में धारा 144 लागू की गई है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई स्थानों पर छापे मारे हैं, जिनमें शाहीन बाग और निजामुद्दीन भी शामिल हैं. अब तक 30 लोग हिरासत में लिए हैं. जांच जारी है, केस नहीं दर्ज किया है.

Also Read: बड़ा खुलासा, यूपी में PFI सदस्य एक्टिव, लव जिहाद और धर्मांतरण का समझिये पूरा खेल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More