बनारस में कुश्ती के पहले दिन दिल्ली के पहलवानों का दबदबा

पुरुषों के फ्री स्टाइल मुकाबले से हुआ फेडरेशन कप कुश्ती का आगाज

0

भारतीय कुश्ती संघ तत्वाधान में आयोजक श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान अवधूत भगवान राम कुष्ट सेवा आश्रम पड़ाव पहल पर बुधवार से बीएचयू एंफीथिएटर के महाराजा विभूति नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन दिल्ली के पहलवानों का दबदबा रहा. 65 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के अतुल को स्वर्ण पदक मिला. जबकि दिल्ली के मनीष गोस्वामी को रजत पदक और चंडीगढ़ के दीपांशु और महाराष्ट्र के सोमबा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

Also Read : कोर्ट में पेशी के दौरान भागा 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

उधर, 86 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली के आशीष ने स्वर्ण पदक जीत लिया. कर्नाटक के गोपाल को रजत, हरियाणा के प्रथम दयाल व विजेंद्र पाल सिंह को कांस्य पदक हासिल हुआ. वहीं 92 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली के अमित सिंह को स्वर्णिम कामयाबी मिली. यूपी के विशाल सिंह ने रजत पदक जीता जबकि हरियाणा के विजय व हिमाचल प्रदेश के अजय को कांस्य पदक मिला. 99 किलोग्राम भार वर्ग में महाराष्ट्र के ओंकार को स्वर्ण, चंडीगढ़ के हरी को रजत, हरियाणा के अजय व कर्नाटक के वासवराज को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. पुरुषों के 125 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली के लक्ष्य सहरावत ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. उन्होंने पंजाब के गुरमेज सिंह को परास्त किया. गुरमेज को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. चंडीगढ़ के सचिन पवार और महाराष्ट्र के साकेत को कांस्य पदक हासिल हुआ.

गुरुपद संभव राम ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का किया उदघाटन

इससे पूर्व मुख्य अतिथि सर्वेश्वरी समूह पड़ाव के अध्यक्ष औघड़ गुरुपद संभव राम ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता के उदघाटन की औपचारिकता पूरी की. उन्होंने देश भर से आए युवा पहलवानों, उनके कोचों और देश-विदेश से आए कुश्ती के आफिशियल लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वाराणसी कुश्ती संघ की ओर से मुख्य अतिथि को गदा और त्रिशूल भेंट किया गया. अतिथियों का स्वागत भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने किया. इस मौके पर यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष करन भूषण सिंह मौजूद रहे. उन्होंने प्रतिभागी पहलवानों के मुलाकात करने के साथ ही देश भर से यहां जुटे कुश्ती के अधिकारियों से खेल के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की.

कुलपति ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

सायंकाल आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर एथलेटिक कमेटी के नवनिर्वाचित चेयरमैन ओलंपियन पहलवान नरसिंह यादव भी मौजूद रहे. इस अवसर पर डॉ. मयंक नारायण सिंह, प्रो. राकेश सिंह, प्रो. वीसी कापड़ी, अशोक अग्रवाल, सुशील सिंह, प्रशांत सिंह, अतुल रघुवंशी, प्रबल प्रताप राय, संतोष सिंह बंटी, अभिषेक सिंह गोलू, प्रवीण सिंह सहित कुश्ती समेत अन्य खेलों से जुड़े लोग रहे. संचाल कार्यक्रम संयोजक राजीव सिंह ‘रानू‘ एवं मेडल सेरेमनी का संचालन प्रताप शंकर दुबे ने किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More