भीषण जल संकट की ओर दिल्ली, इन इलाकों में घंटो तक नहीं आता पानी
भारत का अधिकांश क्षेत्र इस समय गर्मी की मार झेल रहा है. हर साल की तरह इस साल भी जून के महीने में दिल्ली सहित कई राज्यों में पानी की मांग बढ़ती जा रही है. जिसके वजह से दिल्ली के कई क्षेत्र बड़े जल संकट की ओर बढ़ रहें है. दिल्ली जल बोर्ड की माने तो दिल्ली में पानी की जरुरत उत्पादन क्षमता से ज्यादा बढ़ चुकी है और मौजूदा हालात में बढ़ती गर्मी की वजह से यह स्थिति देखी जा रही है. वैसे तो दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि आवश्यकतानुसार ही पानी का प्रयोग करें ,पानी के बर्बादी को रोके और कहीं भी अगर पाइपलाइन में रिसाव है तो उसकी सूचना दें. राजधानी में जल संकट को कम करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है.
जरुरत से कम उत्पादन…
राजधानी में इस समय पानी की मांग बढ़ चुकी है , रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कुल पानी का उत्पादन लगभग 950 एमजीडी के करीब है और इस वक्त 1300 एमजीडी से अधिक पानी की मांग है. और यही वजह है कि दिल्ली के कई इलाके जल संकट की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं . पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई घंटों तक पानी सप्लाई बंद हो जा रही है जिसकी वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए इंतजार भी करना पड़ रहा है. हालांकि दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती द्वारा दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया जा रहा है और जनता की समस्याओं के तुरंत निस्तारण के लिए जल बोर्ड के अधिकारियों को आदेश भी दिया गया है और यह भी दावा किया है कि पहले की तुलना में इस समय दिल्ली पानी सप्लाई की क्षेत्र में बेहतर स्थिति में है.
दिल्ली के इन कस्बो में होता है दोषित पानी सप्लाई…
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी संकट के साथ-साथ गंदे पानी सप्लाई होने की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ती देखी जा रही है. इन इलाकों में मुखर्जी नगर, मलकागंज, दीनपुर गांव, लाजवंती गार्डन, नांगला राया, सुभाष पार्क एक्सटेंशन, राजापुरी सोम बाजार रोड, साध नगर गली नंबर 6 से लेकर 8, पालम गांव राज नगर पार्ट वन, तुग़लकाबाद एक्सटेंशन, तुग़लकाबाद गांव, रोशनपुरा, धर्मपुरा, निहाल विहार, मुंडका गांव, मोहन गार्डन बी ब्लॉक, मंडावली, भजनपुरा सी ब्लॉक गली नंबर 20, नरेला का मंडी एक्सटेंशन यादव नगर, समयपुर रिठाला गांव बुध विहार फेज 1 शामिल है.
Also Read : 25 साल बाद भी नहीं भूला गुजरात 9 जून 1998 का दिन, चक्रवात में समा गए थे कई शहर