पुलिस SHO की नई पहल, गरीब बच्चों के लिए थाने में ही खोली लाइब्रेरी…
यूं तो भारत में पुलिस वालों की छवि अच्छी नहीं है लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जिनकी दरियादिली लोगों का दिल जीत रही है। एक ऐसी कहानी दिल्ली पुलिस SHO राजेश कुमार की।
SHO राजेश कुमार ने आरके पुरम थाने में लाइब्रेरी की शुरुआत कर लोगों की तारीफें बटोर रहे है। उन्होंने इस लाइब्रेरी की शुरुआत गरीब बच्चे की पढ़ाई के लिए की।
इस लाइब्रेरी में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई में अगर किसी तरह की कोई समस्या आती है तो वहां मौजूद पुलिस अफसर उनकी हरसंभव मदद भी करते हैं।
हर कोई कर रहा पुलिस SHO की तारीफ-
आरकेपुरम थाने की लाइब्रेरी की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर यूजर @Shivani_Mzn ने लिखा, ‘दिल्ली के इस थाने के SHO राजेश कुमार सर ने थाने में गरीब बच्चों के लिए लाइब्रेरी की शुरुआत की है। यहां 2300 पुस्तकें, वाईफाई, 1900 से ज्यादा पुरानी पत्रिकाएं, सीसीटीवी, स्मार्ट क्लास, बच्चों की कॉउंसिल से लैस इस लाइब्रेरी में 100 बच्चें एक साथ पढ़ सकते है। अपनी खाकी।’
दिल्ली के आर के पुरम के SHO राजेश कुमार सर ने थाने में गरीब बच्चो के लिए खोली लाइब्रेरी. 2300 पुस्तकें, wifi, 1900+ पुरानी पत्रिकाएं ,सीसीटीवी , स्मार्ट क्लास, बच्चों की कॉउन्सिल से युक्त इस लाइब्रेरी में 100 बच्चें एक साथ पढ़ सकते है। अपनी ख़ाकी ❤️🇮🇳 pic.twitter.com/eX9gGPYAoy
— shivani vashistha (@Shivani_Mzn) March 4, 2021
अब सोशल मीडिया पर एसएचओ राजेश की इसी पहल की जमकर प्रशंसा हो रही है। एक और जहां कई लोग उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं तो कुछ के लिए वह किसी प्रेरणा से कम नहीं।
यह भी पढ़ें: कोरोना केस बढ़ने से हड़कंप, अब पुलिस के जवान भी करेंगे ‘Work from Home‘
यह भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप में बच्चे को सीने से लगाए ट्रैफिक संभालती नजर आई महिला पुलिसकर्मी, देखें Video
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]