दिल्ली MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान, दिसंबर में होगी वोटिंग और नतीजे होंगे घोषित

0

दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने कहा कि 68 विधानसभा क्षेत्र में एमसीडी के 250 वार्ड में चुनाव होंगे. चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 7 नवंबर को जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर है. 16 नवंबर को नामांकन की जांच होगी. 19 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. दिल्ली का सेमीफाइनल कहे जाने वाले एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे.

विजय देव ने कहा कि कुल 250 में से 42 सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं. इनमें से 21 सीटों को एससी समुदाय की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. अन्य में से 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इस तरह महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं. एमसीडी चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 213 मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष से अधिक है. कुल 13 हजार 665 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.

विजय देव ने कहा कि तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता को लागू कर दिया गया है. लाउड स्पीकर पर रात 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक प्रतिबंध रहेगा. 68 स्थानों पर नामांकन होंगे. चुनाव में प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा पहले 5.57 लाख थी जिसे बढ़ाकर 8 लाख किया गया है. निगम चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी करना उनकी प्राथमिकता है और इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Also Read: UP PCS Transfer: 11 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More