दिल्ली का नामी लाजपत नगर मार्केट अनिश्चितकाल के लिए बंद, जानें आखिर क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला

कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

0

कोरोना संक्रमण को लेकर तय किए नियमों का उल्लंघन करना लोगों के साथ अब कारोबारियों की मुश्किलें भी बढ़ा रहा है। ताजा मामला दिल्ली का है, जहां कोरोना के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर दिल्ली के नामी लाजपत नगर मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद तक दिया गया है।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक- अस्पताल में 24 घंटे मृत बच्चे के साथ पड़ी रही मां, खबर फैलने पर हरकत में आया स्टाफ

कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के नियमों को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर लापरवाही देखी जा रही है। इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट भी पिछले दिनों गंभीर टिप्पणी कर चुका है। दरअसल, वैज्ञानिक सितंबर-अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जता चुके हैं, क्योंकि डेल्टा प्लस देश के कई शहरों में दस्तक दे चुका है और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिसके चलते सख्ती बरतते हुए जिला प्रशासन ने दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में लाजपतनगर मार्केट शॉपिंग के लिए मशहूर है। यहां पर हर तरह का सामान का मिलता है, खासतौर पर शादी-समारोह से जुड़े सामान की खरीदारी के लिए लोग दूर-दूर से यहां पर आते हैं।

6 दिनों में 20 से ज्यादा दुकानें सील

उधर, दिल्ली के यमुनापार के बाजारों में भी कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर प्रशासन की गाज गिरनी शुरू हो गई है। प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों से अब सख्ती से निपट रहा है। पिछले छह दिनों के अंदर प्रशासन 16 से अधिक दुकानों व दो ढाबों को सील कर चुका है। प्रशासन की टीमें मार्केट में घूम-घूमकर तलाश कर रही हैं, कौन-सी दुकानों पर ज्यादा नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

प्रशासन को गीता कालोनी में सबसे ज्यादा उल्लंघन खाने-पीने की दुकानों पर मिला, प्रशासन ने बिना देर किए यहां चार दुकानों को सील कर दिया। गांधी नगर मार्केट में एक साथ 12 दुकानों को सील कर दिया गया। 29 जून की रात को प्रशासन ने लक्ष्मी नगर मार्केट को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया था। इससे व्यापारी काफी परेशान हो गए थे, तीन दिन बाद प्रशासन को मार्केट खोलनी पड़ गई थी।

पूरी मार्केट के बजाए दुकानें होंगी सील

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रशासन अब विचार कर रहा है कि पूरी मार्केट को बंद न करके सिर्फ उन्हीं दुकानों पर कार्रवाई की जाए जहां पर नियमों का उल्लंघन होता मिले। लगातार मार्केट एसोसिएशन के साथ बैठकें की जा रही है, लेकिन मार्केट में ठीक तरह से नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। प्रशासन के अधिकारी अपनी टीम से मार्केट की वीडियो और फोटो मंगवा रहे हैं। उसके बाद छापा मारकर दुकानों को सील कर रहे हैं। प्रशासन के सामने बहुत बड़ी चुनौती है, कोरोना को फैलने से रोकने की। यह बात दुकानदारों को भी समझनी चाहिए, व्यापार के साथ ही कोरोना का भी ध्यान रखें। प्रशासन के अधिकारी निगम और पुलिस अधिकारियों को भी आड़े हाथ लेते हुए चेता रहे हैं कि बाजारों में नियमों का सख्ती से पालन करवाएं।

ये भी पढ़ें- WHO ने दी चेतावनी, कई देशों में बढ़ रहा है डेल्‍टा वैरिएंट का प्रकोप, जानें- भारत का हाल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More