Delhi: मेट्रो के बाद चर्चा में आयी डीटीसी बस, महिला ने बिकनी पहन किया सफर
Delhi: लगातार चर्चा में रहने वाली दिल्ली की मेट्रो के बाद अब उसकी बस भी आजकल सुर्खियों में है. कारण बस में सवार बिकनी पहने एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला को ऐसे कपड़ों में देखकर साथ सफर कर रहे यात्री भी असहज महसूस कर रहे हैं. दूसरी तरफ यह महिला कुछ यात्रियों को देखकर जहां मुस्कुरा रही वहीं कभी-कभी गंदे इशारे भी करती हुई नजर आ रही है. अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल होने लगते हैं जो हमें हैरान करते हैं और हमें सोचने पर मजबूर करते हैं कि आखिर ऐसा करने की क्या जरूरत क्यों पड़ गयी ? दिल्ली मेट्रो के बहुत से वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे, जो लोगों को परेशान करते हैं.
What's really happening 😵💫😵💫pic.twitter.com/rfjavOsWMp
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) April 17, 2024
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स भी हैरान हैं और वे इस देखकर निःशब्द से हो गए हैं. वहीं आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली की कलस्टर बस का बताया जा रहा है, जिसमें अचानक एक महिला बिकनी पहनकर सवार हो गई. उसके बस में चढ़ते ही बस में सवार सभी सवारी हैरान होकर उसे ही देखने लगे. हालांकि, यह वीडियो कब और दिल्ली के इस इलाके का है इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन इस वीडियो पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं.
बस की सवारियां हुई असहज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस अर्ध-नग्न महिला के वीडियो में आप साफ देख पाएंगे कि उसके चढते ही बस में सवार सवारियां असहज महसूस करती नजर आ रही हैं. वही बस में सवार महिलाएं तो अपनी सीट से सटी नजर आ रही हैं. आगे इस वीडियो में दिखता है कि एक बुजुर्ग महिला उस लड़की से कुछ कहने के लिए उसके पास जाती है , लेकिन बिना बोले वापस लौट आती है. दूसरी ओर कुछ लोग तो उसे देखकर बस में बस सिर झुकार आगे बढ़ जाते हैं. यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read: अयाेध्या: पांच मिनट तक सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का तिलक
आपको बता दें कि, यह वायरल वीडियो @DeepikaBhardwaj नाम के एक एक्स यूजर द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वायरल वीडियो पर 7 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग अलग अलग तरीके से कमेंट कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ यूजर्स इस वीडियो को बकवास करार दे रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि ये हो क्या रहा है ? दूसरे यूजर ने लिखा है- कंडक्टर खौफ में चला गया है. तीसरे यूजर ने लिखा है- कोई इतना जाहिल कैसे हो सकता है ? चौथे यूजर ने लिखा है- ये भारत है ? मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा है. पांचवे ने लिखा है- फेमिनिज्म के नाम पर कुछ भी करना गलत है. बहरहाल, दिल्ली की इस बस के वायरल हो रहे इस वीडियो पर आप क्या कहना चाहेंगे ? अपनी राय जरूर दें