JNU पहुंचीं दीपिका, पर उन्होंने कहा क्या?
फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मंगलवार शाम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचकर सबको हैरान कर दिया। मंगलवार को दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रचार के लिए दिल्ली में थीं।
दीपिका करीब साढ़े सात बजे विश्वविद्यालय परिसर पहुंची। कुछ देर तक अभिनेत्री एकत्रित छात्रों के बीच खड़ी रहीं और विदा होने से पहले जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष से मुलाकात की।
इस दौरान जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी मौजूद थे। अभिनेत्री के सामने जेएनयू छात्रों ने आजादी के नारे लगाए। दीपिका ने वहां जुटे छात्रों और अध्यापकों को संबोधित तो नहीं किया।
ट्विटर पर ट्रेंडिंग हुई दीपिका-
दीपिका के इस फैसले से नाराज बहुत से लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि वे उनकी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ नहीं देखेंगे। कुछ बीजेपी नेताओं ने भी #BoycottChhapaak के साथ छपाक का बहिष्कार करने की अपील की है।
वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उन लोगों की संख्या अधिक है जो दीपिका के इस फैसले का समर्थन कर रहे है। बुधवार सुबह #ISupportDeepika भारत के टॉप ट्विटर ट्रेंड्स में है।
यह भी पढ़ें: पद्मावती के बाद द्रौपदी बनेंगी दीपिका पादुकोण
यह भी पढ़ें: ‘छपाक’ की शूटिंग पूरी होते ही दीपिका ने क्यों जला दिया अपना मेकअप