कानपुर की जयजीत कौर होरा ने PCS में किया टॉप

0

यूपीपीसीएस के परिणाम शुक्रवार को आ गए है। उत्तर प्रदेश के कानपुर की जयजीत कौर होरा ने पीएसएस परीक्षा में अपना परचम लहराया कर प्रदेश का गौरव बढाया है। जयजीत कौर होरा ने पीसीएस (PCS) में टॉप किया है। जयजीत यहां कौशलपुरी गुमटी नंबर-5 की रहने वाली हैं।

खास बात है कि जयजीत के पति आशुतोष मिश्र ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है और उन्हें असिस्टेंट कमिश्नर कोऑपरेटिव पद मिला है।

Also Read :  #प्रयागराज – #शहीद महेश यादव के परिवार से मिलने पहुंचे अखिलेश

इसी कड़ी में प्रतापगढ़ के विनोद कुमार पांडेय को दूसरा, जबकि प्रयागराज के नवदीप शुक्ला को तीसरा स्थान मिला है। इस भर्ती के जरिए डिप्टी कलक्टर और डिप्टी एसपी समेत 26 प्रकार के 633 पदों पर चयन किया जाना था है। इनमें विशेष चयन के तहत सहायक सेवायोजन अधिकारी के तीन पद भी शामिल थे।

बुंदेलखंड के होनहारों ने भी स्थान और मुकाम हासिल किया है। पूर्व सांसद और भाजपा नेता रमेशचंद्र द्विवेदी की बेटी डॉ. चारू द्विवेदी का डिप्टी एसपी (पुलिस उपाधीक्षक) पद पर चयन हुआ है। उनको 12वीं रैंक हासिल हुई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More