Dating After Divorce: बढ़ती उम्र में करना चाहते हैं डेटिंग तो ये टिप्स करें फॉलो

0

Dating After Divorce: बढ़ती उम्र में या तलाक के बाद अगर आप डेटिंग करना चाहते हैं तो यह आपको अपनी पिछली गलतियों से सीखने का अवसर भी दे सकता है. कभी-कभी कम उम्र में शादी करने से आपकी सोच सोलमेट के बारे में क्या है या आप उनसे क्या चाहते हैं, यह स्पष्ट नहीं होता. ऐसे में तलाक होना जरूरी हो जाता है, तब बढ़ती उम्र के साथ बढ़ती समझ आपके लिए अच्छी हो सकती है.

ऐसे में आप अपने नए प्रेमी को समझ सकते हैं और अपनी पिछली गलतियों से सीख सकते हैं. लेकिन अब यह प्रश्न उठता है कि “क्या बढ़ती उम्र में डेटिंग भी सही है या जब आपका तलाक हुआ है”? ऐसे में आपको क्या करना है, क्या सही है या नहीं है ऐसे तमाम सवाल आपको परेशान करने लगते हैं. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज आपके लिए डेटिंग के ऐसे टिप्स लेकर आए है जिन्हें फॉलो कर आप नई जिंदगी की शुरूआत कर सकते हैं.

आइए जानते है बढती उम्र में डेटिंग के टिप्स

खुद को समझने का प्रयास करें

किसी भी रिश्ते में रहने से बेहतर है अकेले रहना. ऐसे में आपको खुद के लिए समय निकालना चाहिए कि आपको क्या चाहिए जब आप किसी टॉक्सिक रिश्ते से या आपसी सहमति से किसी रिश्ते से बाहर आते हैं. आप इसे लेकर कई बार कन्फ्यूजन में आ जाएंगे, झुंझला जाएंगे और कभी-कभी बुरा बोल देंगे. ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले अपने मन को शांत करना चाहिए और अपने आप के साथ क्या करना चाहते हैं. आप खुद के लिए कुछ करने के लिए समय निकालें. खुद को कुछ हील करने दें. किसी रिश्ते को भूलना चाहते हैं तो किसी रिश्ते में नहीं जाओ.कभी ऐसा नहीं करना चाहिए.

ऑनलाइन डेटिंग है बेस्ट ऑप्शन

आजकल इंटरनेट पर डेटिंग बहुत आम है. साथ ही, एकल माँ, फादर या अधिक उम्र के लोगों के लिए कई ऑनलाइन ऐप्स उपलब्ध हैं जो आपको डेटिंग शुरू करने में मदद कर सकते हैं. हम अक्सर एक रिश्ते से बाहर निकलने के बाद अकेले हो जाते हैं और अकेलेपन को दूर करने के लिए बस डेटिंग करने का चयन करते हैं. इसलिए आप ऐसी गलती नहीं करें. आप सिर्फ डेटिंग करें, लेकिन प्यार से करें. किसी को सहारा देने के लिए डेटिंग मत कीजिए, क्योंकि ऐसा करने से आप उस व्यक्ति से जुड़ नहीं पाएंगे. वहीं आनलाइन डेटिंग करने में न डरे.

अपनी डर पर हासिल करें जीत

जब आप बढती उम्र में एक रिश्ते से निकलते हैं तो कई बातों का सामना करना पड़ता है कि कैसे डेटिंग दोबारा शुरू करूं ? क्या कोई मुझे पसंद करेगा ? फाइन लाइन, सेक्स, लूज ब्रेस्ट, सफेद बाल जैसी सभी परेशानी सबके साथ होती है और यह सब टेंम्पेररी है. इसका कोई ना कोई समाधान है ही, तो अपने इन डर से बाहर आइए और दोस्त बनाए. ऐसे में आप डेटिंग ऐप्स से शुरुवात कर सकते हैं. वहां टेक्स्ट पर बात करने से शुरू करें. जब कंफर्टेबल हो जाए, तो मिलना-जु लना शुरू करें.

पार्टनर कैसे चुनें ?

तलाक के बाद 40 वर्ष की उम्र में डेटिंग करते समय, आपका पहला प्रश्न होगा कि क्या आप ऑनलाइन डेटिंग कर सकते हैं? आप इससे सहमत हैं या नहीं? अगर ऐसा नहीं है, तो आपको पहले एक कम्यूनिटी में शामिल होना चाहिए, जहां आप लोगों के साथ अधिक मेल-जोल हो, जैसे जिम या अकेले घूमना. क्योंकि आप अकेली नहीं है, आप जैसे बहुत से लोग हैं, जिससे आप दोस्ती कर सकते हैं.

कम्युनिकेशन है जरूरी

किसी भी रिश्ते को आगे बढाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कम्युनिकेशन.डेटिंग में आगे बढ़ने से पहले उस शख्स को अपना दोस्त बनाए, उसके साथ कम्युनिकेशन ऐसी रखे, जिससे डेटिंग की शुरुआत में ही गलतफहमी ना हो. गलतफहमियां आपके रिश्ते को कमज़ोर कर सकती है.नाराजगी में फोन-कॉल या मेसेज करना ना छोड़े. अगर आप इन्टोवर्ट है, तब भी बात करने की आदत डाले.

न करें जल्दबाजी

बात के बाद किसी के साथ डेटिंग करने से पहले, आपको याद रखना चाहिए कि आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. आपके पास समय बहुत है, इसलिए धीरे-धीरे आगे बढ़ें. सामने वाले को समझने में समय लगाएं और उनको बार-बार देखते रहें. साथ ही सामने वाले का अटैचमेंट भी देखे.

Also Read : जानिए कौन सी महिलाओं को आकर्षित करती है Porn Movies ….?

शादी को ना बनाये मंज़िल

किसी के साथ आगे बढ़ने के लिए, आपको अपने मन से इस बात को निकाल देना चाहिए कि शादी ही एकमात्र लक्ष्य है. सामने वाले से समय बिताने के लिए डेट पर जाएं.धीरे-धीरे विचार करें कि क्या इस रिश्ते को शादी करना संभव है या नहीं. क्योंकि आपने पहले भी बहुत बड़ा धक्का सहा है. ऐसे में शादी करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. जैसे बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और टेलीविजन निर्देशक नीना गुप्ता, जो अपने रिलेशंस को लेकर बहुत चर्चा में रही है और आज भी अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. तलाक के बाद उसने कई लोगों से डेटिंग की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More