छत्तीसगढ़ : बीजेपी के काफिले पर नक्सली हमला, चार जवान शहीद

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने भाजपा के काफिले पर हमला किया। इस हमले में पांच लोगों मारे गए।

मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा में हुए इस हमले में बीजेपी के काफिले पर निशाना लगाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया गया। इस हमले में बीजेपी विधायक भीमा मांडवी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हमले छत्तीसगढ़ पुलिस के चार जवान भी शहीद हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुआकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी में बीजेपी का ​काफिला सुरक्षा बलों के साथ निकला। इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने ​काफिले को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट कर दिया।

11 अप्रैल को होनी है ​वोटिंग-

बता दें कि दंतेवाड़ा बस्तर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है जहां 11 अप्रैल को ​वोटिंग होनी है। वोटिंग से महज 36 घंटे पहले न​क्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। इलाके में नक्सली लगातार चुनाव बहिष्कार का फरमान इलाके में जारी करते रहे हैं।

इससे पहले 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में कई बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : मतदान के एक दिन पहले नक्सलियों ने किया ब्लास्ट

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 4 BSF जवान शहीद

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)