कांग्रेस मुख्यालय में CWC की बैठक, JNU हिंसा समेत कई मुद्दों पर चर्चा
कांग्रेस मुख्यालय पर शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी मौजूद रहे।
बैठक में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हमले के बाद बने हालात और अर्थव्यवस्था में सुस्ती पर चर्चा हुई।
इस बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य नेता शामिल रहे। बैठक में देश में बढ़ते तनाव, गंभीर आर्थिक स्थिति और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
नहीं दिखे राहुल गांधी-
इस बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी शामिल नहीं हुए। बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की। हाल ही में जेएनयू परिसर की जमीनी हकीकत को जानने के लिए कांग्रेस के एक दल ने दौरा किया था। इसकी रिपोर्ट पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष को सौंप दी है।
सूत्रों का कहना है कि तथ्यों का पता लगाने वाली इस टीम ने 50 से 60 छात्रों से बात की है। रिपोर्ट में उनसे बातचीत के आधार पर एकत्रित किए तथ्यों को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: विरोध प्रदर्शनों के बीच देश में CAA लागू, सरकार ने जारी की अधिसूचना
यह भी पढ़ें: सीएए-एनआरसी का विरोध, कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला ने खून से लिखा पोस्टर